कोरोना वायरस संकट: दिल्ली में सिपाही के करीब थूक कर भागने वाले के खिलाफ केस दर्ज
लॉकडाउन के दौरान जांच पड़ताल कर रहे सिपाही के पास थूकना भी एक शख्स को बहुत मंहगा पड़ा है। दिल्ली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। मामला उत्तरी दिल्ली के लाहौरी गेट...
लॉकडाउन के दौरान जांच पड़ताल कर रहे सिपाही के पास थूकना भी एक शख्स को बहुत मंहगा पड़ा है। दिल्ली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। मामला उत्तरी दिल्ली के लाहौरी गेट थाना क्षेत्र का है। दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना 12 अप्रैल को शाम के वक्त ही है। घटनाक्रम के मुताबिक, एक एएसआई और दो तीन सिपाही लॉकडाउन के दौरान लाहौरी गेट थाना क्षेत्र मे बैरीयर ड्यूटी पर थे। उसी वक्त बैरीकेट पर एक युवक संदिग्ध हालात में वहां पहुंचा।
पुलिसकर्मियों ने युवक से लॉकडाउन के दौरान घर से बाहर निकलने का कारण पूछना चाहा। युवक कारण बताने के बजाए एक सिपाही से कुछ ही दूरी पर थूक कर भाग गया। पुलिस वालों ने युवक को पकड़ने की कोशिश की मगर वह गलियों में जाकर गायब हो गया। इस सिलसिले में पुलिस ने थाना लाहौरी गेट में महामारी अधिनियम और संक्रमण फैलाने की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।
बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में दिन पर दिन वृद्धि देखने को मिल रही है। रविवार को दिल्ली पुलिस का 56 वर्षीय एक सहायक उप निरीक्षक कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि संक्रमित एएसआई ओखला फेज-1 के श्याम नगर का रहने वाला है। इस एएसआई समेत राष्ट्रीय राजधानी के तीन पुलिसकर्मी संक्रमित पाए गए हैं।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पश्चिम) देवेंद्र आर्य ने बताया कि एएएसआई सफदरजंग एंक्लेव पुलिस थाने में पदस्थ है। वह नौ अप्रैल तक ड्यूटी पर आया और उसके बाद से तबियत खराब होने के कारण अवकाश पर है। संक्रमित पुलिसकर्मी के संपर्क में आए अन्य पुलिसकर्मियों को घर में पृथक रहने को कहा गया है, उनकी भी कोविड-19 की जांच कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।