Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीCorona French Embassy bought vaccines without approval Malik

कोरोना :::: फ्रांसीसी दूतावास ने बिना मंजूरी मॉडर्ना के टीके खरीदे : मलिक

मुंबई, एजेंसी। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 13 May 2021 06:10 PM
share Share

मुंबई, एजेंसी।

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि भारत स्थित फ्रांसीसी दूतावास ने मॉडर्ना के कोविड-19 रोधी टीके खरीदे और अपोलो अस्पताल की मदद से नवी मुंबई स्थित अपने नागरिकों को लगाया जबकि देश में केवल तीन टीकों कोविशील्ड, कोवैक्सीन और स्पूतनिक-वी को ही मंजूरी दी गई है।

राज्य के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ने केंद्र से जानना चाहा कि बिना अनुमति टीके को कैसे यहां रह रहे फ्रांसीसी नागरिकों एवं उनके परिजनों को लगाने की अनुमति दी गई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता मलिक ने पूछा कि अगर फ्रांसीसी दूतावास खरीद सकता है तो केंद्र क्यों नहीं यह टीका भारत के लोगों के लिए खरीद सकता है। सरकार और स्वास्थ्यमंत्री डॉ. हर्षवर्धन को स्पष्ट करना चाहिए। उन्होंने ट्वीट कर ये सवाल उठाए।

मलिक के दावे के जवाब में भाजपा नेता प्रवीण दारेकर ने कहा, उनके इस आरोप की एकदम सटीक जानकारी नहीं है। मेरी जानकारी के मुताबिक प्रत्येक दूतावास ने यहां काम कर रहे अपने कर्मचारियों के लिए कोविड-19 टीके की व्यवस्था की है। हालांकि, महाराष्ट्र सरकार राज्य में अपने लोगों का ध्यान नहीं रख रही है और गैर मुद्दे पर उंगली उठाकर समय व्यर्थ कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें