Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीCongress Raises Concerns Over SC ST OBC Quota in Election Ads

सत्ता संग्राम ::::: भाजपा के विज्ञापन के खिलाफ कांग्रेस भी आयोग के पास

कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग के समक्ष झारखंड-महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए आठ शिकायतें दर्ज कराईं। इनमें भाजपा द्वारा प्रकाशित एक तस्वीर शामिल है, जो एससी, एसटी और ओबीसी से आरक्षण छीनकर अल्पसंख्यक...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 11 Nov 2024 11:23 PM
share Share

- विज्ञापन पर एससी, एसटी, ओबीसी कोटा छीनने का मुद्दा उठाया गया

नई दिल्ली, एजेंसी

कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को निर्वाचन आयोग के समक्ष झारखंड-महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों को लेकर आठ शिकायतें दर्ज कराईं। इसमें भाजपा द्वारा प्रकाशित की गई एक तस्वीर भी शामिल है।

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि तस्वीर में एससी, एसटी और ओबीसी से आरक्षण छीनकर अल्पसंख्यक समुदाय को दिया जाना दर्शाया गया है। विपक्षी दल ने दावा किया कि पार्टी द्वारा उठाई गई सभी आठ शिकायतों को आयोग ने वैध पाया है। कांग्रेस सांसद शशिकांत सेंथिल की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने ये शिकायतें दर्ज कराईं। कांग्रेस महासचिव (प्रभारी संचार) जयराम रमेश ने भाजपा के एक्स पर पोस्ट की गई उक्त तस्वीर को दिखाया, जिसके साथ लिखा गया है, ‘कांग्रेस नीत महाविकास अघाड़ी (एमवीए) का तुष्टीकरण का खेल जारी है। महाराष्ट्र में समझदारी से वोट करें।

रमेश ने कहा कि तस्वीर में गलत तरीके से एक व्यक्ति को एससी, एसटी और ओबीसी समुदायों के सदस्यों को रिक्शा से बाहर निकालते हुए और एक विशिष्ट धार्मिक अल्पसंख्यक समुदाय से संबंधित व्यक्ति को बैठाते हुए दिखाया गया है। उन्होंने कहा कि यह तस्वीर स्पष्ट रूप से भाजपा द्वारा कांग्रेस के बारे में झूठी और निराधार कहानी का प्रचार करने का प्रयास है। कांग्रेस ने इस पोस्ट को तुरंत हटाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें