Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीCongress Gears Up for Assembly Elections with Key Meeting Led by Mallikarjun Kharge

खरगे की चुनावी राज्यों की स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्यों संग बैठक

- किसी नेता की सिफारिश नहीं मानने की नसीहत दी नई दिल्ली, विशेष संवाददाता

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 19 Aug 2024 04:05 PM
share Share

नई दिल्ली, विशेष संवाददाता चार राज्यों के विधानसभा चुनाव की तैयारियों को रफ्तार देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को चुनावी राज्यों की स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की। बैठक में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद रहे।

पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने बैठक में चुनावी राज्यों की स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्यों को किसी के दबाव में नहीं आने की नसीहत दी। पार्टी नेतृत्व ने साफ कहा कि अगर कोई वरिष्ठ नेता किसी दावेदार की सिफारिश करता है, तो उससे कह दें कि वह इसे लिखकर दे दे। पार्टी का कहना है चुनाव में उम्मीदवार का पैमाना सिर्फ जीत की संभावना होना चाहिए।

बता दें कि स्क्रीनिंग कमेटी चुनाव में हर सीट पर तीन उम्मीदवार का पैनल तैयार कर केंद्रीय चुनाव समिति को भेजती है।

चुनाव के लिए तैयार

बैठक के बाद पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि कांग्रेस मुख्यालय में चार चुनावी राज्यों के महासचिवों, प्रभारियों और स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्यों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। पार्टी आगामी चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। भाजपा और उसके सहयोगियों के खिलाफ लोगों में काफी गुस्सा है। उन्होंने कहा कि पार्टी को पूरा भरोसा है कि इंडिया गठबंधन की जीत होगी। इन सभी राज्यों में गरीबों और आम लोगों की हितैषी सरकार बनाने की लोगों की इच्छा को पूरा करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें