Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsChina s Ambassador Highlights Key Meeting Between Modi and Xi at BRICS Summit

राष्ट्रपति जिनपिंग और पीएम मोदी की बैठक बहुत अहम : चीनी राजदूत

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच कजान में हुई बैठक को चीनी राजदूत शू फेइहोंग ने महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि यह पिछले पांच वर्षों में दोनों नेताओं के बीच...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 30 Oct 2024 08:01 PM
share Share
Follow Us on

कोलकाता, एजेंसी। भारत में चीन के राजदूत शू फेइहोंग ने बुधवार को कहा कि रूस के कजान में हाल में संपन्न ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ हुई बैठक बहुत ही अहम है। चीनी राजनयिक ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में दोनों नेताओं के बीच यह पहली औपचारिक वार्ता थी, जिसमें महत्वपूर्ण सहमति बनी तथा दोनों पड़ोसियों के बीच संबंधों के आगे बढ़ाने के लिए दिशा-निर्देश तय किए गए। मर्चेंट चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा यहां आयोजित एक सत्र को संबोधित करते हुए चीनी राजनयिक ने कहा कि दोनों नेताओं के बीच भारत-चीन संबंधों को सुधारने और विकसित करने पर महत्वपूर्ण आम सहमति बनी और उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों को पटरी पर वापस लाने की रूपरेखा तय की।

मोदी और जिनपिंग की 23 अक्तूबर को रूस के कजान में बैठक हुई थी। पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर पूरी तरह से सैनिकों की वापसी को लेकर पूछे गए एक सवाल पर चीनी राजदूत ने कहा, मुझे उम्मीद है कि इस आम सहमति के आलोक में भविष्य में संबंध सुचारू रूप से आगे बढ़ेंगे और दोनों पक्षों के बीच संबंध विशिष्ट असहमतियों के कारण सीमित या बाधित नहीं होंगे। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मतभेदों को कैसे दूर किया जाए।

चीन और भारत के बीच सीधी उड़ानें फिर से शुरू होने के संदर्भ में उन्होंने कहा, एक राजदूत के तौर पर मैं इसका इंतजार कर रहा हूं क्योंकि इससे समय की बचत होगी। मैं न केवल राजनीति में बल्कि व्यापार में भी सुचारू सहयोग की उम्मीद कर रहा हूं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें