Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीChina-India Relations Xi Jinping and Modi Agree on Strategic Cooperation

ब्रिक्स ::: शी जिनपिंग संबंधों को सुधारने के लिए मोदी के सुझावों पर ‘सैद्धांतिक रूप से सहमत

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक में भारत-चीन संबंधों को सुधारने के सुझावों पर 'सैद्धांतिक रूप से' सहमति जताई। दोनों नेताओं ने सीमा मुद्दों के समाधान और विकास पर जोर दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 24 Oct 2024 01:33 AM
share Share

कजान/बीजिंग, एजेंसी। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने बुधवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बैठक के दौरान भारत-चीन संबंधों को बेहतर बनाने के लिए दिए गए सुझावों पर “सैद्धांतिक रूप से” सहमति व्यक्त की। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने अपनी खबर में यह जानकार दी। खबर के मुताबिक, रूसी शहर कजान में 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के इतर प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपनी बैठक में चिनफिंग ने कहा कि चीन-भारत संबंध मूलतः इस बात को लेकर हैं कि 1.4 अरब की आबादी वाले दो बड़े विकासशील और पड़ोसी देश एक-दूसरे के साथ कैसा व्यवहार करते हैं। शी ने कहा कि चीन और भारत को एक-दूसरे के प्रति सुदृढ़ रणनीतिक धारणा बनाए रखनी चाहिए तथा बड़े पड़ोसी देशों को सद्भावनापूर्ण तरीके से रहने और साथ-साथ विकास करने के लिए ‘सही और उज्ज्वल मार्ग खोजने के वास्ते मिलकर काम करना चाहिए। दोनों नेताओं ने सीमा क्षेत्रों में मुद्दों के समाधान के लिए गहन संवाद के माध्यम से दोनों पक्षों द्वारा हाल ही में की गई महत्वपूर्ण प्रगति की सराहना की।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया, ‘मोदी ने संबंधों को सुधारने और विकसित करने के लिए सुझाव दिए, जिन पर शी ने सैद्धांतिक रूप से सहमति जताई। शी ने कहा कि विकास अब चीन और भारत का सबसे बड़ा साझा लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों को अपनी महत्वपूर्ण सहमतियों को कायम रखना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें