Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीCar Driver Arrested for Harassing Girls in Front of Mother After Viral Social Media Post

मां के सामने बेटियों से बदसुलूकी करने वाला कार चालक धरा

::शिकंजा:: --दिल्ली कैंट इलाके की घटना, महिला ने घटना के बारे में एक्स पर

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 16 Sep 2024 11:50 AM
share Share

नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। मां के सामने बेटियों से बदसुलूकी करने वाले कार चालक रजत राज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल, मां ने घटना के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स पर एक पोस्ट की थी। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी को दबोच लिया। रजत राज ने करीब 15 मिनट तक दोनों लड़कियों का पीछा किया था। पुलिस उपायुक्त रोहित मीणा ने बताया कि 24 अगस्त को एक महिला ने अपने ‘एक्स अकाउंट से एक पोस्ट की थी। पोस्ट में महिला ने बताया कि वह 23 अगस्त की रात करीब 8.30 बजे अपनी दो बेटियों के साथ गोपीनाथ बाजार जा रही थी। उसकी दोनों बेटियां उससे 100-150 मीटर आगे चल रही थी। इसी दौरान उसने देखा कि एक कार चालक दोनों को परेशान कर रहा है। इतना ही नहीं आरोपी कार चालक ने लगभग 15 मिनट तक लगातार उनका पीछा किया। आरोपी की कार का नंबर HR-55AN-7878 महिला ने अपनी पोस्ट में शेयर किया था। दक्षिण-पश्चिमी जिला पुलिस ने इस पोस्ट पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली कैंट थाने में संबंधित धारा में केस दर्ज कर एसआई विनीत पूनिया, अर्चना और प्रदीप को मामले की जांच सौंपी थी।

सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस की दो टीमें आरोपी की पहचान में लगी थी। एक टीम ने गाड़ी के नंबर की मदद से उसके मालिक जेवर निवासी टिंकू की पहचान की। टिंकू के घर जाने पर पता चला कि वह पिछले छह माह से एक हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहा है। पुलिस की दूसरी टीम ने दिल्ली कैंट से परी चौक और परी चौक से दिल्ली कैंट इलाके में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का विश्लेषण किया। इस दौरान पुलिस को पता चला कि कार अक्सर यूपी-दिल्ली सीमा के चिल्ला चेक पोस्ट से दिल्ली आती है और कुछ समय बाद चली जाती है। इसलिए टीम को वहीं तैनात किया गया। 15 सितंबर को पुलिस टीम ने आरोपी कार चालक को दिल्ली आते समय दबोच लिया। पूछताछ के बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें