Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsCar Bomb Blast in Northern Syria Kills 19 Injures Many

सीरिया में कार बम विस्फोट में 19 लोगों की मौत

सीरिया के मनबीज शहर के बाहरी इलाके में सोमवार को कार बम विस्फोट में 19 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। विस्फोट में 17 महिलाएं और एक पुरुष शामिल थे। यह घटना राष्ट्रपति बशर असद के अपदस्थ होने...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 3 Feb 2025 05:25 PM
share Share
Follow Us on
सीरिया में कार बम विस्फोट में 19 लोगों की मौत

दमिश्क, एजेंसी। सीरिया के एक उत्तरी शहर के बाहरी इलाके में सोमवार को कार बम विस्फोट में 19 लोगों की मौत और कई अन्य घायल हो गए। स्थानीय नागरिक सुरक्षा विभाग ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि यह वारदात मनबीज शहर के बाहरी इलाके में हुई। एक वाहन कृषि श्रमिकों को ले जा रहा था, तभी पास एक कार में विस्फोट हो गया। विस्फोट में 17 महिलाओं और एक पुरुष की मौत हो गई। इनके अलावा 15 महिलाएं घायल हुई हैं, जिनमें कुछ की हालत गंभीर है। किसी भी समूह ने विस्फोट की तत्काल जिम्मेदारी नहीं ली है।

राष्ट्रपति बशर असद के दिसंबर में अपदस्थ होने के बाद भी पूर्वोत्तर अलेप्पो प्रांत के मनबीज में हिंसा की घटनाएं होती रहती हैं। ‘सीरियन नेशनल आर्मी के नाम से जाने जाने वाले तुर्किये समर्थित गुटों का अमेरिका समर्थित कुर्द नेतृत्व वाली ‘सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेस के साथ टकराव जारी है।

मनबीज में यह एक महीने से भी कम समय में सातवां कार बम विस्फोट था। शनिवार को मनबीज में एक कार बम विस्फोट में चार नागरिक मारे गए और नौ घायल हो गए थे। उन्होंने चेतावनी दी कि सीरिया के दूसरे शहर के पास अलेप्पो प्रांत में चल रहे हमले युद्ध के बाद सुरक्षा और आर्थिक सुधार लाने की सीरिया की प्रगति को रोक देंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें