बायजू पर सिर्फ 20 करोड़ का ऋण दावा
नई दिल्ली में, थिंक एंड लर्न को 1.2 अरब अमेरिकी डॉलर के विवादित सावधि ऋण 'बी' के लिए किसी राशि का भुगतान नहीं करना पड़ सकता। बायजू के CEO बायजू रवींद्रन ने बताया कि दिवाला समाधान पेशेवर के अनुसार, अब...
नई दिल्ली, एजेंसी। थिंक एंड लर्न को हो सकता है कि विवादित 1.2 अरब अमेरिकी डॉलर के सावधि ऋण 'बी' के लिए किसी राशि का भुगतान न करना पड़े। बायजू ब्रांड का स्वामित्व रखने वाली कंपनी को यह राशि ग्लास ट्रस्ट को चुकानी है, जो अमेरिकी स्थित ऋणदाताओं का प्रतिनिधित्व करती है। कंपनी के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) बायजू रवींद्रन ने कहा कि दिवाला समाधान पेशेवर के अनुसार बायजू पर सत्यापित ऋण दावा अब केवल 20 करोड़ रुपये है।
ग्लास ट्रस्ट ने बायजू के खिलाफ अपील दायर की है, जिसमें 1.35 अरब अमेरिकी डॉलर या 11,432.98 करोड़ रुपये बकाया होने का दावा किया गया है। ग्लास ट्रस्ट का कहना है कि शिक्षा प्रौद्योगिकी फर्म ने अमेरिका स्थित ऋणदाताओं से सावधि ऋण बी के रूप में 1.2 अरब अमेरिकी डॉलर लिए थे। ब्याज मिलाकर बकाया राशि बढ़ गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।