अपडेट :::: जम्मू-कश्मीर में बस खाई में गिरने से फौजी सहित 4 की मौत
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एक बस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक फौजी भी शामिल है। 43 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 8 की हालत गंभीर है। बस घानी गांव से मेंढर की ओर जा रही थी जब यह खाई में गिर...

(अपडेट : मृतकों की संख्या 4 हो गई है जिसमें एक फौजी भी शामिल है। पहले जारी खबर में मृतकों की संख्या 3 थी) ---------------------------------------------------------------------------- शब्द : 234 --------- - हादसे में 43 घायल, 8 की हालत गंभीर पुंछ, एजेंसी जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एक बस खाई में जा गिरी। हादसे में एक फौजी सहित 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 43 लोग घायल हैं। मेंढर उप जिला अस्पताल के ब्लाक चिकित्सा अधिकारी मोहम्मद अशफाक ने बताया कि उन्हें बस हादसे के बारे में सूचना मिली थी। बस घानी गांव से मेंढर की ओर जा रही थी, तभी सुबह करीब नौ बजे मनकोट इलाके के संगरा के पास बस खाई में गिर गई।
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया और घटनास्थल पर 15 एम्बुलेंस तैनात की गईं। साथ ही पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के जवानों ने भी मोर्चा संभाला। मृतकों की पहचान 45 वर्षीय मोहम्मद मजीद, 60 वर्षीय नूर हुसैन, 55 वर्षीय शकीला बेगम व 60 वर्षीय नूर हुसैन के रूप में हुई है। मृतक मजीद फौजी थे और असम में तैनात थे। फिलहाल वह छुट्टी पर अपने गांव आए थे। अशफाक ने बताया कि आठ घायलों की हालत गंभीर है जिन्हें विशेष इलाज के लिए जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल (जीएमसी) रेफर किया गया है। उप राज्यपाल मनोज सिन्हा व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने घटना पर शोक जताया है। मेंढर के विधायक जावेद अहमद राणा भी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने राहत व बचाव कार्य की समीक्षा की। उन्होंने घायलों व मृतक परिवारों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।