Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsBJP s Shivraj Singh Chouhan Attacks Congress-NC Alliance Vows to Reclaim POK

कोई भी पार्टी नहीं हटा सकती अनुच्छेद 370 : शिवराज

भाजपा के केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस और नेकां पर हमला बोलते हुए कहा कि उनका गठबंधन चीन की मदद से अनुच्छेद 370 को वापस लाना चाहता है। उन्होंने आरोप लगाया कि कश्मीर में आतंकवाद का...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 25 Sep 2024 10:15 PM
share Share
Follow Us on

जम्मू, एजेंसी। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) गठबंधन पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, कांग्रेस और नेकां चीन की मदद से अनुच्छेद 370 को वापस लाना चाहते हैं। ये चीन की मदद लेने की बात करते हैं। इनका और कांग्रेस का गठबंधन नहीं ठगबंधन है। इस गठबंधन में आज से ही अवश्विास हो गया है, कल साथ मिलकर क्या काम करेंगे। चौहान ने जम्मू के कठुआ में भाजपा उम्मीदवार भारत भूषण, हीरानगर में विजय शर्मा और बिशनाह में डॉ. राजीव के समर्थन में विजय संकल्प सभा को संबोधित करते हुए नेकां, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि नेकां का मतलब नॉनसेंस कॉन्फ्रेंस होता है, कांग्रेस- आईएनसी का मतलब इंडियन नेशनल करप्शन पार्टी होता है और पीडीपी का मतलब पर्सनल डेवलपमेंट पार्टी है। इन तीन खानदानों ने जनता के लिए कभी कुछ नहीं किया। उन्होंने दावा किया कि कश्मीर में आतंकवाद नेकां और कांग्रेस की सरकार के दौरान फैला।

पीओके को हर हाल में वापस लेंगे

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (पीओके) भारत का है और इसे हर हाल में वापस लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कारण आज कश्मीर का कुछ हिस्सा पाकिस्तान के कब्जे में है। पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर भारत का ही अंग है। इसलिए आज नहीं तो कल हम पूरी तरह से उसका कश्मीर में विलय करेंगे, यह भारतीय जनता पार्टी की सरकार का संकल्प है। भाजपा नेता ने कहा कि समाज के हर वर्ग के लोग उनकी पार्टी के साथ खड़े हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें