Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीBJP Firm on AMU Minority Status as Supreme Court Hearing Approaches

केंद्र अपना रुख दृढ़ता से रखेगा: भाजपा

भाजपा ने कहा कि केंद्र एएमयू के अल्पसंख्यक दर्जे पर अपना रुख दृढ़ता से रखेगा, जब सुप्रीम कोर्ट की नई पीठ मामले की सुनवाई करेगी। भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि केंद्र सरकार अपने पक्ष को मजबूती से...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 8 Nov 2024 06:08 PM
share Share

नई दिल्ली, एजेंसी। भाजपा ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र एएमयू के अल्पसंख्यक दर्जे के सवाल पर तब अपना रुख दृढ़ता से रखेगा, जब सुप्रीम कोर्ट की नई पीठ इस मामले की सुनवाई करेगी। भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने पार्टी मुख्यालय में कहा कि केंद्र सरकार जो इस मामले में एक पक्षकार है, अपने पक्ष को बहुत मजबूती से सामने रखेगी। सुप्रीम कोर्ट का प्राथमिक कर्तव्य संविधान के प्रावधानों की व्याख्या करना है, वह ऐसा करेगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो संविधान में विश्वास करती है।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने 1972 में संसद में बहस के दौरान अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को अल्पसंख्यक का दर्जा देने का विरोध करने वाले कुछ राजनीतिक दिग्गजों की टिप्पणी को उद्धृत किया। उन्होंने पूर्व शिक्षा मंत्री एस नूरल हसन, तत्कालीन द्रमुक सांसद सीटी धंदापानी और बारामूला से कांग्रेस सांसद सैयद अहमद आगा की टिप्पणी को ‘एक्स पर पोस्ट किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें