Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsBiden s Decision to Withdraw Candidacy for Party Unity Amid Trump s Challenge

मैं चुनाव लड़ता तो ट्रंप को हरा देता : जो बाइडन

कहा, पार्टी को एकजुट करना महत्वपूर्ण है और जब पार्टी इस बात को लेकर चिंतित थी कि मैं आगे बढ़ पाऊंगा या नहीं, तो मैंने उम्मीदवारी वापस लेने का फैसला कि

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 11 Jan 2025 04:56 PM
share Share
Follow Us on

वाशिंगटन, एजेंसी। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि वह नवंबर में हुए आम चुनावों में ट्रंप को हरा देते। लेकिन उन्होंने डेमोक्रिटिक पार्टी की एकजुटता के लिए चुनाव के बीच उम्मीदवारी वापस लेने का फैसला किया।

व्हाइट हाउस में शुक्रवार (स्थानीय समयानुसार) को जब पत्रकार वार्ता में बाइडन से प्रश्न किया गया कि क्या आपको चुनाव न लड़ने के अपने फैसले पर खेद है? आपने अपने पूर्ववर्ती (ट्रंप) को अपना उत्तराधिकारी बनने का आसान मौका दिया? इसपर बाइडन ने कहा, मुझे लगता है कि मैं ट्रंप को हरा देता, हरा सकता था। मुझे लगता है कि कमला हैरिस ट्रंप को हरा सकती थीं। पार्टी को एकजुट करना महत्वपूर्ण है और जब पार्टी इस बात को लेकर चिंतित थी कि मैं आगे बढ़ पाऊंगा या नहीं, तो मैंने उम्मीदवारी वापस लेने का फैसला किया, हालांकि मुझे लगा था कि मैं फिर से जीत सकता हूं।

कमला हैरिस सक्षम

बाइडन ने कहा कि कमला हैरिस फिर से राष्ट्रपति चुनाव लड़ने में सक्षम हैं। मुझे लगता है कि यह एक ऐसा निर्णय है जिसके बारे में वह सोच सकती हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह राष्ट्रपति पद छोड़ने के बाद भी सक्रिय रहने की योजना बना रहे हैं, या बुश की तरह ओझल हो जाएंगे। जवाब में बाइडन बोले, मैं न तो नजरों से ओझल होऊंगा और न ही दिलों से।

रूस पर प्रतिबंध लगाने से यूक्रेन को मदद मिलेगी

बाइडन ने कहा कि अमेरिका ने रूस पर बड़े पैमाने पर प्रतिबंध लगाए हैं ताकि यूक्रेन को अपनी स्वतंत्रता बनाए रखने और मॉस्को के खिलाफ लड़ने में मदद मिल सके।

डोनाल्ड ट्रंप को कमान सौंपने से दस दिन पहले, बाइडन प्रशासन ने शुक्रवार को उन कंपनियों और संस्थाओं पर प्रतिबंध लगा दिए जो ऊर्जा, खास तौर पर गैस के निर्यात में रूस की मदद करती हैं। बाइडन ने कहा, ये प्रतिबंध इसलिए लगाए गए हैं क्योंकि इनका रूसी अर्थव्यवस्था पर गहरा प्रभाव पड़ेगा और पुतिन के लिए युद्ध लड़ना और भी मुश्किल हो जाएगा। हो सकता है कि गैस की कीमतें 0.03 से 0.04 अमेरिकी डॉलर प्रति गैलन तक बढ़ जाएं, लेकिन इससे रूस की युद्ध लड़ने की क्षमता पर गहरा प्रभाव पड़ेगा। मेरा मानना है कि पुतिन इस समय मुश्किल स्थिति में हैं।

दो भारतीय कंपनियों पर भी कार्रवाई

बाइडन ने जिन कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया है, उनमें दो भारतीय कंपनियां स्काईहार्ट मैनेजमेंट सर्विसेज और एविजन मैनेजमेंट सर्विसेज का नाम भी शामिल है।

बुधवार को अंतिम भाषण देंगे

जो बाइडन नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह से पांच दिन पहले बुधवार को ओवल ऑफिस से विदाई भाषण देंगे। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव केरिन जीन-पियरे ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया कि बाइडन सोमवार को अपने भाषण में 50 से अधिक वर्षों के अपने सार्वजनिक जीवन पर बात करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें