Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीBiden Permits Ukraine to Use US Long-Range Missiles Against Russia

यूक्रेन को रूस पर लंबी दूरी वाली मिसाइलें छोड़ने को पहली बार मंजूरी

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूक्रेन को रूस पर हमला करने के लिए लंबी दूरी की मिसाइलों के इस्तेमाल की अनुमति दी है। यह निर्णय अमेरिका की नीति में एक बड़ा बदलाव है, खासकर जब बाइडन का कार्यकाल समाप्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 18 Nov 2024 01:14 AM
share Share

वाशिंगटन, एजेंसियां। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूक्रेन को रूस पर हमला करने के लिए अमेरिका द्वारा दी गई लंबी दूरी की मिसाइलों के इस्तेमाल को पहली बार अनुमति दी। मामले से वाकिफ लोगों ने यह जानकारी दी। बाइडन द्वारा लिया गया यह निर्णय अमेरिका की नीति में एक बड़ा बदलाव है। यह फैसला ऐसे समय में आया है जब मौजूदा राष्ट्रपति बाइडन का कार्यकाल खत्म होने वाला है और राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित डोनाल्ड ट्रंप पहले ही यूक्रेन को दिए जाने वाले अमेरिकी समर्थन को सीमित करने तथा युद्ध को जल्द से जल्द समाप्त करने की बात कह चुके हैं।

सूत्र के अनुसार, यूक्रेन पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के हमले के फैसले के समर्थन में उत्तर कोरिया ने हजारों सैनिकों को रूस भेजने का फैसला किया है, जिसके जवाब में संभवत: इन मिसाइलों का इस्तेमाल का निर्णय लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें