खेल : अर्शदीप की हैट्रिक से भारत का विजयी चौका
मस्कट में, अर्शदीप की हैट्रिक के साथ भारतीय जूनियर हॉकी टीम ने दक्षिण कोरिया को 8-1 से हराया। भारत ने 3वें मिनट में गोल करके दबदबा बनाया। अर्शदीप ने 9वें, 44वें और 60वें मिनट में गोल किए। भारत अब...
मस्कट। अर्शदीप की हैट्रिक से भारतीय जूनियर हॉकी टीम ने रविवार को अपने आखिरी पूल मैच में दक्षिण कोरिया को 8-1 से रौंदकर जीत का चौका लगाया। पहले ही सेमीफाइनल का टिकट कटा चुकी भारतीय टीम ने तीसरे मिनट में ही गोल कर कोरिया पर दबदबा बना लिया था जो अंत तक बरकरार रहा। भारत के लिए अर्शदीप (9वें, 44वें, 60वें मिनट), जबकि अरिजीत सिंह हुंडल (तीसरे, 37वें मिनट) और गुरजोत सिंह (11वें मिनट), रोसन कूजूर (27वें मिनट) और रोहित (30वें मिनट) ने गोल किए। दक्षिण कोरिया के लिए एकमात्र गोल किम ने 18वें मिनट में किया। गत चैंपियन भारत मंगलवार को सेमीफाइनल में मलेशिया का सामना करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।