Apple Siri Update New AI Features iOS 19 Release तकनीक30- जोड़, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsApple Siri Update New AI Features iOS 19 Release

तकनीक30- जोड़

एप्पल अपने सिरी में एक नया अपडेट लेकर आ रहा है जिसमें एआई-आधारित फीचर्स शामिल होंगे। यह आईओएस 19 अपडेट के साथ आएगा। सीरी को फिर से डिजाइन किया जा रहा है ताकि उन्नत क्षमताओं के साथ काम कर सके। गूगल...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 28 April 2025 04:01 PM
share Share
Follow Us on
तकनीक30- जोड़

बदल जाएगी आपके आईफोन की सीरी एप्पल अपने सिरी में एक नया अपडेट लेकर आ रहा है। इसमें कंपनी सीरीज को पूरी तरह से अपडेट कर देगी। इसे आईओएस 19 अपडेट के साथ पेश किया जाएगा। सीरी के नए एआई-आधारित फीचर्स को पहले ही आईफोन16 सीरीज़ में पेश किए जाने का वादा किया था, लेकिन तकनीकी कारणों से इन फीचर्स को विलंबित कर दिया गया था। अब एप्पल सीरी को फिर से डिजाइन कर रहा है ताकि वह उन्नत एआई क्षमताओं के साथ काम कर सके। इसके अलावा ऑन-स्क्रीन अवेयरनेस, व्यक्तिगत संदर्भ और क्रॉस-ऐप एक्शन जैसे फीचर्स भी आईओएस 18.4 में आने थे, लेकिन अब ये भी आईओएस19 के साथ आ सकते हैं। कंपनी इसे जल्द लाने की तैयारी में है।

-------------------

डबल टैप से लॉक हो जाएगा फोन

गूगल पिक्सल फोन में जल्द ही एक नया फीचर आ सकता है। यह नया फीचर डबल टैप करके स्क्रीन को लॉक करना है। यूजर्स अपने फोन को दो बार टैप करेंगे तो उनका फोन लॉक हो जाएगा। अभी तक पिक्सल फोन में डबल टैप से स्क्रीन को वेक (जगाना) करने की सुविधा तो है, लेकिन डबल टैप से स्क्रीन लॉक करने का विकल्प नहीं था। जबकि सैमसंग, वनप्लस जैसी कंपनियों के कई फोन पहले से ही यह सुविधा दे रहे हैं। यह फीचर अभी बीटा वर्जन में है, इसलिए इसके तुरंत आने की उम्मीद ज्यादा नहीं है। इसे बाद में अपडेट के जरिए जोड़ा जा सकता है।

--------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।