Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीAmit Shah Criticizes Congress Over Pakistani Minister s Comments on Article 370

अमित शाह ने कांग्रेस को लेकर कही बड़ी बात, पाकिस्तान से जोड़ा तार

शब्द: 282 - गृह मंत्री ने प्रमुख विपक्षी पार्टी पर साधा निशाना, कहा- कांग्रेस

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 19 Sep 2024 10:42 AM
share Share

नई दिल्ली, एजेंसी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अनुच्छेद-370 पर पाकिस्तानी मंत्री ख्वाजा आसिफ की कथित टिप्पणियों को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि इससे फिर से यह स्पष्ट हो गया कि देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी और पाकिस्तान के इरादे भी एक हैं और एजेंडा भी। भाजपा के कई नेताओं ने एक पाकिस्तानी चैनल पर की गई आसिफ की टिप्पणी को 'एक्स' पर साझा किया। इसमें पाकिस्तानी नेता ने कहा है कि उनका देश कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के विचारों से सहमत है कि अनुच्छेद-370 को बहाल किया जाना चाहिए। शाह ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री द्वारा अनुच्छेद-370 और 35ए पर कांग्रेस और नेकां का समर्थन करने की बात ने एक बार फिर कांग्रेस को बेनकाब कर दिया है। इस बयान ने पुनः यह स्पष्ट कर दिया है कि कांग्रेस और पाकिस्तान के इरादे भी एक हैं और एजेंडा भी। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले कुछ वर्षों से नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी देशवासियों की भावनाओं को आहत करते हुए हर एक भारत विरोधी ताकतों के साथ खड़े रहे हैं।

न 370 वापस आने वाला, न ही आतंकवाद

शाह ने कहा कि एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने हों या भारतीय सेना के बारे में आपत्तिजनक बातें करना हों, राहुल गांधी की पार्टी और पाकिस्तान के सुर हमेशा एक रहे हैं और कांग्रेस का हाथ हमेशा देश विरोधी ताकतों के साथ रहा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लेकिन, कांग्रेस और पाकिस्तान यह भूल जाते हैं कि केंद्र में मोदी सरकार है, इसलिए कश्मीर में न तो अनुच्छेद-370 वापस आने वाला है और न ही आतंकवाद।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें