केजरीवाल बोले, मेरी सुरक्षा भगवान करेंगे
केंद्रीय सुरक्षा जांच एजेंसियों ने आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया है। केजरीवाल ने कहा है कि उनकी सुरक्षा भगवान के हाथ में है। संजय सिंह ने केंद्र सरकार और...
नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। केंद्रीय सुरक्षा जांच एजेंसियों ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक की सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया है। इस अलर्ट पर अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि मेरी सुरक्षा ऊपर वाला करेगा। जब तक मेरा जीवन लिखा हुआ है तब तक मुझे कुछ नहीं होगा, भगवान मुझे बचाएंगे। अगर मुझे कुछ होने वाला होगा तो वह ऊपर वाले की मर्जी से होगा। अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव के लिए अपना नामांकन भरा है। इस दौरान वह वाल्मीकि बस्ती मंदिर में दर्शन करने गए थे। वहां पत्रकारों से बातचीत में जब उनसे उनकी सुरक्षा को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सब ऊपर वाले के हाथ में है। वहीं, संजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल पर पहले भी हमले हो चुके हैं। अगर इस तरह का कोई अलर्ट है तो केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस को उस पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
मालूम हो कि केंद्रीय सुरक्षा जांच एजेंसियों ने दिल्ली चुनाव में कुछ राजनीतिक लोगों पर हमले को लेकर अलर्ट जारी किया। अलर्ट के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल पर खालिस्तान समर्थक गुटों के द्वारा हमला करने की आशंका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।