Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीAjit Pawar Denies Meeting Amit Shah for Maharashtra Election Seat Sharing Talks

अजित पवार का सीट बंटवारे पर अमित शाह के साथ मुलाकात से इनकार

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने रिपोर्टों का खंडन किया है कि उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे पर अलग से मुलाकात की। पवार ने कहा कि उनकी मुलाकात...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 10 Sep 2024 02:01 PM
share Share

मुंबई, एजेंसियां। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने मंगलवार को मीडिया में आई उन रिपोर्टों का खंडन किया जिनमें कहा गया था कि आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे पर चर्चा के लिए उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से अलग से मुलाकात की है। पवार ने यहां संवाददाताओं से बातचीत के दौरान स्पष्ट किया कि उन्होंने शाह से मुलाकात की और महाराष्ट्र में किसानों से जुड़े विभन्नि मुद्दों पर चर्चा की है। उन्होंने कहा, ‘मैंने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की, क्योंकि वह गणपति दर्शन के लिए मुंबई आए थे। मैंने कपास और सोयाबीन से जुड़े कुछ कृषि मुद्दों पर चर्चा की। मैंने प्याज के आयात पर प्रतिबंध न लगाने का भी अनुरोध किया है। हमें यह देखना होगा कि प्याज किसानों को उनकी उपज का अच्छा मूल्य किस तरह से मिले।

गौरतलब है कि सोमवार को शाह के मुंबई आगमन पर गणपति दर्शन के दौरान पवार उनके साथ नहीं रहे जबकि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस गृहमंत्री के साथ रहे। इसे लेकर महायुति नेताओं के बीच मतभेद पर सवाल उठे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें