Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsAir India Criticized by Agriculture Minister for Broken Seat on Flight from Bhopal to Delhi

शिवराज को एअर इंडिया के विमान में मिली टूटी सीट

भोपाल से दिल्ली की उड़ान में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को टूटी हुई सीट दी गई। उन्होंने एअर इंडिया की आलोचना करते हुए कहा कि खराब सीट पर बैठाना अनैतिक है। चौहान ने अपनी असुविधा को साझा...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 22 Feb 2025 06:28 PM
share Share
Follow Us on
शिवराज को एअर इंडिया के विमान में मिली टूटी सीट

::: भोपाल से दिल्ली की उड़ान में केंद्रीय कृषि मंत्री को टूटी हुई सीट प्रदान की गई ::: चौहान ने कहा- टाटा प्रबंधन के हाथ में एअर इंडिया की बेहतर सेवा की धारणा भ्रम निकली

::: ‘एक्स पर अनुभव साझा करने के बाद एअर इंडिया ने ‘असुविधा के लिए माफी मांगी

भोपाल, एजेंसी। एअर इंडिया की भोपाल से दिल्ली की उड़ान में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को टूटी हुई सीट प्रदान की गई। शिवराज सिंह ने शनिवार को एअर इंडिया की आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें ‘टूटी और धंसी हुई सीट आवंटित की गई। यात्रियों से पूरा पैसा वसूलने के बाद उन्हें खराब और कष्टदायक सीट पर बैठाना अनैतिक है। चौहान द्वारा ‘एक्स पर अपना अनुभव साझा करने के बाद एअर इंडिया ने ‘असुविधा के लिए माफी मांगी है।

शिवराज ने कहा कि वह पूसा किसान मेले का उद्घाटन करने, कुरुक्षेत्र में प्राकृतिक खेती मिशन की बैठक में भाग लेने और चंडीगढ़ में किसान संगठन के प्रतिनिधियों से मिलने को भोपाल से दिल्ली जा रहे थे। वह भोपाल से दिल्ली जाने वाली एअर इंडिया की उड़ान एआई 436 में सवार हुए थे।

चौहान ने एक्स पर लिखा, “मुझे सीट क्रमांक 8सी आवंटित हुई। मैं जाकर सीट पर बैठा, सीट टूटी और अंदर धंसी हुई थी। बैठना तकलीफदायक था। जब मैंने विमानकर्मियों से पूछा कि खराब सीट थी तो आवंटित क्यों की? उन्होंने बताया कि प्रबंधन को पहले सूचित कर दिया था कि ये सीट ठीक नहीं है, इसका टिकट नहीं बेचना चाहिए। ऐसी एक नहीं और भी सीटें हैं।”

शिवराज ने कहा, “सहयात्रियों ने बहुत आग्रह किया कि मैं उनसे सीट बदल कर अच्छी सीट पर बैठ जाऊं। लेकिन मैं अपने लिए किसी और मित्र को तकलीफ क्यों दूं, मैंने फैसला किया कि मैं इसी सीट पर बैठकर अपनी यात्रा पूरी करूंगा। मेरी धारणा थी कि टाटा प्रबंधन के हाथ में लेने के बाद एअर इंडिया की सेवा बेहतर हुई होगी, लेकिन ये मेरा भ्रम निकला।”

अपने पोस्ट में उन्होंने कहा, “मुझे बैठने में कष्ट की चिंता नहीं है, लेकिन यात्रियों से पूरा पैसा वसूलने के बाद उन्हें खराब और कष्टदायक सीट पर बैठाना अनैतिक है। क्या ये यात्रियों के साथ धोखा नहीं है? क्या आगे किसी यात्री को ऐसा कष्ट न हो, इसके लिए एअर इंडिया प्रबंधन कदम उठाएगा या यात्रियों की जल्दी पहुंचने की मजबूरी का फायदा उठाता रहेगा।”

चौहान के पोस्ट पर एअर इंडिया ने ‘एक्स पर जवाब दिया, “प्रिय महोदय, आपको हुई असुविधा के लिए हमें खेद है। कृपया आश्वस्त रहें कि हम भविष्य में ऐसी किसी भी घटना को रोकने के लिए इस मामले पर ध्यान दे रहे हैं। हम आपसे बात करने का अवसर चाहते हैं। कृपया हमें संदेश भेजें कि आपसे कब बात हो सकती है।”

राजीव चंद्रशेखर ने टाटा से कार्रवाई का आग्रह किया

नई दिल्ली, एजेंसी। शिवराज सिंह द्वारा एयर इंडिया की आलोचना के बाद केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने इसकी सेवा गुणवत्ता पर चिंता जताई। चंद्रशेखर ने एक्स पर कहा, “अगर शिवराज सिंह के अलावा कोई और होता, तो इस तरह की घटना पर उचित गुस्सा व्यक्त करता।” उन्होंने एयर इंडिया पर टाटा के नियंत्रण के प्रभाव की आलोचना करते हुए कहा, “टाटा द्वारा एयर इंडिया के अधिग्रहण ने पूर्ण-सेवा एयरलाइनों में प्रतिस्पर्धा और उपभोक्ता विकल्प को कम करने की स्थिति पैदा कर दी है- जो आत्मसंतुष्टि और ‘चलता है! की ओर ले जाती है।” इसके बाद चंद्रशेखर ने टाटा समूह से तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कंपनी कार्रवाई करने में विफल रही, तो सरकार और नियामकों को हस्तक्षेप करना पड़ सकता है।

उड्डयन मंत्री ने एयर इंडिया से की बात

नई दिल्ली, एजेंसी। नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने शनिवार को शिवराज सिंह चौहान की एयर इंडिया की फ्लाइट में टूटी सीट के बारे में शिकायत पर तुरंत जवाब दिया। नायडू ने तुरंत एयर इंडिया को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया और इस मुद्दे को सुलझाने के लिए व्यक्तिगत रूप से चौहान से बात की। नायडू ने कहा, “हमने इस मुद्दे पर तुरंत एयर इंडिया से बात की और उन्हें आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। हमारी तरफ से, डीजीसीए भी मामले के विवरण पर तुरंत गौर करेगा। और मैंने व्यक्तिगत रूप से शिवराज सिंह से भी बात की है।”

कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर किया कटाक्ष

नई दिल्ली, एजेंसी। कांग्रेस पार्टी ने एयर इंडिया की फ्लाइट में असुविधा के बारे में शिवराज सिंह की शिकायत का हवाला देते हुए विमानन और रेलवे क्षेत्रों में मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार पर कटाक्ष किया है। कांग्रेस ने एक्स पर कहा, “यात्रियों को परिवहन के विभिन्न साधनों में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन कोई समाधान नहीं है। यात्री ट्रेनों में परेशान हैं। यात्री विमानों में परेशान हैं। लोग शिकायत करते रहते हैं और वीडियो बनाते रहते हैं। लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती। अब, चूंकि शिवराज सिंह को समस्या है, इसलिए वे ट्वीट कर रहे हैं। शायद इस पर कार्रवाई होगी।” कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “लेकिन स्थिति में सुधार नहीं होने वाला है, क्योंकि कोई भी व्यवस्था ऊपर से तय होती है। और उसके ऊपर, ‘सब चंगा सी का ढोल पीटने का समय नहीं है। लोग परेशान हैं।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें