Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीAIIMS Delhi Optometry Students Continue Protest Over Course Implementation and Faculty Shortage

एम्स में ऑप्टेमेटेरी के छात्र हड़ताल पर

एम्स दिल्ली के ऑप्टोमेट्री छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर पांचवे दिन भी हड़ताल जारी रखी। छात्रों का आरोप है कि उनके पाठ्यक्रम के अनुसार अध्ययन की सुविधाएं नहीं हैं और आवश्यक शिक्षक भी नहीं हैं। छात्रों...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 6 Sep 2024 12:04 PM
share Share

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। एम्स दिल्ली के बैचलर ऑफ ऑप्टोमेट्री के छात्र शुक्रवार को पांचवें दिन भी हड़ताल पर रहे। ये अपनी कई मांगों को लेकर एम्स के निदेशक के दफ्तर के बाहर धरने पर बैठे हैं। इनका आरोप है कि बीते कई वर्षों से इनके विषयों के मुताबिक एम्स में पढ़ाई की सुविधा नहीं है। शिक्षा के लिए जितने शिक्षक होने चाहिए, वे भी नहीं हैं। ऑप्टोमेट्री छात्र यूनियन के अध्यक्ष उज्जवल ने बताया कि वे लंबे समय से बीएसएसी ऑप्टोमेट्री का पाठ्यक्रम लागू करने और ऑप्टोमेट्री का एकेडमिक कैडर बनाकर शिक्षकों की नियुक्ति करने की मांग करते रहे हैं। इसके लिए कई बार एम्स प्रशासन व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को पत्र लिखा गया, लेकिन उनकी मांगों पर विशेष ध्यान नहीं दिया गया।

छात्रों का कहना है कि एम्स में कई वर्षों से ऑप्टोमेट्री का कोर्स संचालित किए जाने के बावजूद वर्ष 2018 में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा तैयार ऑप्टोमेट्री के पाठ्यक्रम को अब तक एम्स में लागू नहीं किया गया है। एम्स ने कोई अपना अलग पाठ्यक्रम भी तैयार नहीं किया है।

एम्स में ऑप्टोमेट्री के करीब 200 छात्र हैं। इसमें एक चौथाई छात्रों को ही हॉस्टल की सुविधा मिल पाई है। छात्राओं की मांग है कि वे बाहर पीजी में असुरक्षित महसूस करती है। बंगाल की घटना के बाद सुरक्षा की मांग जोर पकड़ रही है। ऐसे में उनके लिए छात्रावास होना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें