केजरीवाल पर लोगों को है भरोसा : सिसोदिया
नई दिल्ली²/जम्मू-कश्मीर, एजेंसी। आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने शनिवार को
नई दिल्ली/जम्मू-कश्मीर, एजेंसी। आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने शनिवार को विश्वास जताया कि दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सत्ता में वापसी होगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों को केजरीवाल पर भरोसा है और उन्हें किसी और की जरूरत नहीं है। साथ ही जम्मू कश्मीर में माता वैष्णो देवी का दर्शन करने के बाद लौटे सिसोदिया ने दिल्ली की कानून व्यवस्था का जिक्र करते हुए भाजपा की आलोचना की। सिसोदिया ने कहा कि हम कांग्रेस के साथ बिना किसी गठबंधन के सभी चुनाव लड़े हैं, चाहे वह 2013, 2015 या 2019 का चुनाव हो और हम आगामी चुनाव भी अकेले ही लड़ेंगे। दिल्ली की जनता ही आप नेताओं को चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित करती है। उन्होंने कहा कि बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण के मोर्चे पर केजरीवाल का काम जगजाहिर है। महिलाओं को 1,000 रुपये देने का वादा किया था, लेकिन हमारी सरकार उन्हें 2,100 रुपये दे रही है। दिल्ली के लोगों को केजरीवाल पर भरोसा है और उन्हें किसी और की जरूरत नहीं है। आप नेता ने कहा कि बेहतर होगा कि पहले देश में ‘एक चुनाव, एक शिक्षा का फॉर्मूला लागू किया जाए ताकि हर बच्चे को गुणवत्ता युक्त शिक्षा की गारंटी मिले और सभी दल इसकी सफलता के लिए काम करें। तभी भारत आगे बढ़ेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।