नौकरी से निकाली गई बहनों का दर्द समझ सकता हूं: केजरीवाल
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली महिला आयोग में संविदाकर्मियों की बर्खास्तगी की निंदा की है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह कर्मचारियों के दर्द को समझते हैं और उन्हें नौकरी वापस दिलाने का आश्वासन दिया। पूर्व उप...
नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली महिला आयोग में कार्यरत संविदाकर्मियों को निकाले जाने के फैसले की निंदा की है। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कर्मचारियों के दर्द को मैं समझ सकता हूं। उन्हें भरोसा दिलाता हूं कि मुझे कुछ भी करना पड़े, लेकिन उनकी नौकरी वापस दिलवाऊंगा। आप ने कहा कि दीवाली से पहले यह फैसला अमानवीय है। पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि भाजपा अपने भाषणों और घोषणापत्र में नौकरी देने की बात करती है, लेकिन 30-30 साल से संविदा पर काम कर रहे लोगों को इस तरह हटाना पूरी तरह से गलत है। यह घटना बताती है कि भाजपा नौकरियों के खिलाफ है। वह लोगों को नौकरी से निकालने के पक्ष में रहती है। महिला आयोग में तैनात ये लोग शानदार काम कर रहे थे और किसी न किसी रूप में महिलाओं की मदद कर रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।