फलस्तीन एकता मार्च निकालने वाले 35 पर मुकदमा
ठाणे में पुलिस ने अवैध फलस्तीन एकता मार्च में शामिल 35 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। मुंब्रा पुलिस के अनुसार, सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के बैनर तले आयोजित इस मार्च में 10 से 35 लोग शामिल हुए...
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 30 March 2025 11:46 PM

ठाणे, एजेंसी पुलिस ने अवैध तरीके से फलस्तीन एकता मार्च निकालने के मामले में 35 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।
मुंब्रा पुलिस के अधिकारी ने बताया कि लोगों के एक समूह ने सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के बैनर तले फलस्तीन एकता मार्च निकाला जिसमें 10 से 35 लोग शामिल हुए। इन लोगों ने एक दुआ कार्यक्रम का भी आयोजन किया और अमृत नगर मस्जिद के बाहर झंडे लहराकर प्रदर्शन किया। उनमें से 28 की पहचान कर ली गई है। इस मामले में 35 के खिलाफ मुकदमा दर्ज मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।