केजरीवाल के जेल से बाहर आते ही...मनीष सिसोदिया ने सुनीता की राजनीतिक पारी को लेकर दिया बड़ा बयान
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के बाद उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल राजनीतिक मंचों पर काफी एक्टिव हो गई है। ऐसी अटकले थीं कि उन्हें दिल्ली का सीएम बनाया जाएगा। अब उनके राजनीतिक जीवन को लेकर मनीष सिसोदिया ने बड़ा बयान दिया है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जब से जेल गए हैं। तब से राजनीतिक मंचों पर उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल नजर आने लगी हैं। वे पार्टी की बैठकों में हिस्सा लेती हैं और भाषण भी देती हैं। दिल्लीवालों तक मुख्यमंत्री का संदेश भी पहुंचाती हैं। काफी समय से ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि उन्हें दिल्ली का सीएम बनाया जा सकता है। हालांकि अफवाहों पर मनीष सिसोदिया ने विराम लगाने का काम किया है। उनकी कहना है कि एक बार केजरीवाल तिहाड़ से बाहर आ जाएं तो उनकी राजनीतिक पारी खत्म हो जाएगी।
आबकारी नीति मामले में 21 मार्च को केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद, सुनीता ने दिल्ली, गुजरात और हरियाणा लोकसभा चुनावों के दौरान पार्टी के लिए प्रचार किया था। इसके अलावा उन्होंने पार्टी नेताओं के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में काम किया। सिसोदिया ने सुनीता के मुख्यमंत्री की भूमिका संभालने की मीडिया अटकलों को हंसी में उड़ाते हुए इस अवधि के दौरान उनकी अहम भूमिका के बारे में बताया। सिसोदिया ने कहा, 'टीवी देखकर ऐसा लग रहा था कि पूरी पार्टी खत्म हो गई है, सभी नेता हाशिये पर हैं और सिर्फ सुनीता केजरीवाल ही मुख्यमंत्री बनने जा रही हैं और सिर्फ उनकी शपथ बाकी है।'
टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, मनीष सिसोदिया ने सुनीता केजरीवाल के प्रयासों की तारीफ करते हुए उन्हें 'एक सुशिक्षित, अच्छे व्यवहार वाली और अनुभवी महिला' बताया, जिन्होंने संकट के समय पार्टी की अहम मदद की। उन्होंने कहा, 'ऐसे समय में जब उनके फाइटर पति जेल में थे, पार्टी (आप) को किसी ऐसे व्यक्ति की जरूरत थी जो लोगों तक पहुंच सके और वह अरविंद केजरीवाल की विश्वसनीय, भावनात्मक आवाज बन गईं।' सुनीता केजरीवाल ने मार्च में रामलीला मैदान में विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक की रैली में प्रमुख भूमिका निभाई और अप्रैल में रांची में इंडिया ब्लॉक की 'न्याय उलगुलान रैली' में भी भाग लिया।
सुनीता केजरीवाल के राजनीतिक भविष्य के बारे में पूछे जाने पर सिसोदिया ने कहा, 'मुझे लगता है कि अरविंद जी के जेल से बाहर आने के बाद यह भूमिका समाप्त हो सकती है। मुझे नहीं लगता कि उनकी भूमिका ज्यादा चलेगी।' सिसोदिया ने सुनीता केजरीवाल के साथ अपने करीबी पारिवारिक संबंधों के बारे में बताया और कहा कि उनके परिवार दशकों से एक साथ हैं। उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के बावजूद, उन्होंने सुझाव दिया कि केजरीवाल के रिहा होने के बाद उनकी राजनीतिक पारी खत्म हो सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।