केजरीवाल को कैसे एक्सपोज करेगी BJP? बनाया प्लान, सचदेवा बोले- हम पूरी तरह तैयार
अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है। इसे लेकर बीजेपी ने पूरी रणनीति बना ली है जिसके जरिए वह दिल्ली में उसकी विफलताओं को गिनाएगी। बीजेपी अपने सात लोकसभा सांसदों के साथ दिल्ली सरकार के खिलाफ अभियान चलाएगी।
अरविंद केजरीवाल के अचानक इस्तीफे का ऐलान करने से विधायक-मंत्री और कार्यकर्ता हैरान रह गए। दिल्ली सीएम की घोषणा के बाद शुरू में असमंजस में पड़ी भाजपा ने सोमवार से राजधानी की सड़कों पर आप संयोजक का मुकाबला करने के लिए एक विस्तृत योजना बनाई है। दिल्ली सरकार के कथित भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए अपने सात लोकसभा सांसदों के साथ अभियान चलाने के साथ-साथ, शराब नीति के अलावा अन्य प्रमुख योजनाओं पर हमला करने का पार्टी ने प्लान बनाया है।
एक वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि पार्टी इन मामलों और शासन की 'विफलता' को सामने लाने के लिए दिल्ली के 250 नगर निगम वार्डों और 70 विधानसभा क्षेत्रों में सड़कों पर उतरेगी। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कार्यकर्ताओं की बैठक में कहा, 'चाहे केजरीवाल हों, मनीष सिसोदिया हों या पूरी आम आदमी पार्टी, वे भ्रष्टाचार को छिपाने में माहिर हैं। केजरीवाल द्वारा इस्तीफे की पेशकश भ्रष्टाचार के दागों को छिपाने की साजिश है। दिल्ली की जनता केजरीवाल को माफ नहीं करेगी और दिल्ली विधानसभा चुनावों में उन्हें हराकर इसका जवाब देगी।'
हम तैयार हैं
सचदेवा ने कार्यकर्ताओं से घर-घर जाकर केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर करने को भी कहा। दिल्ली बीजेपी चीफ ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, 'बीजेपी आप पार्षदों से लेकर उसके विधायकों तक सभी की विफलता को उजागर करेगी। केवल उनका भ्रष्टाचार ही नहीं, बल्कि मुफ्त बिजली और पानी जैसी उनकी योजनाओं की असफलता भी उजागर करेगी। दिल्ली के लोग बढ़े हुए बिलों से तंग आ चुके हैं। शराब से लेकर दिल्ली जल बोर्ड तक के उनके घोटाले, हम उन्हें किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे। हम लोकसभा चुनाव के बाद से ही दिल्ली चुनाव की तैयारी कर रहे हैं। उन्हें आने दीजिए, हम तैयार हैं।'
सड़कें होगी मुद्दा
भाजपा के एक वरिष्ठ नेता के अनुसार, दिल्ली की राजनीतिक लड़ाई शहर की सड़कों के मुद्दे पर लड़ी जाएगी। नेता ने कहा, 'भाजपा के सातों सांसद न केवल हर विधानसभा में जाएंगे, बल्कि वार्ड टू वार्ड भी जाएंगे, जहां सड़कें - छोटी आंतरिक सड़कों से लेकर मुख्य सड़कों तक - क्षतिग्रस्त और उखड़ी हुई हैं और इसे आप सरकार की असफलता का सबसे बड़ा उदाहरण बताया। उन्हें (आप नेता केजरीवाल और सिसोदिया) इन सड़कों पर कदम रखने दीजिए, भाजपा उनका सामना उसी क्षेत्र के निवासियों से कराएगी।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।