Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Negligence in a beauty parlor in Gurugram proved costly, woman suffered Loss of Rs 15 lakh

वैक्सिंग कराते हुए लगा 15 लाख रुपए का चूना, गुरुग्राम के ब्यूटी पार्लर में महिला को भारी पड़ी लापरवाही

  • पीड़िता गुंजन ने बताया कि वैक्सिंग रूम में जाने के बाद उसने अंगूठी को उतार कर वहीं मौजूद बिस्तर पर रख दिया था। इसके बाद रंजना ने उसकी वैक्सिंग की और काम पूरा होने के बाद वह उस कमरे से बाहर निकल आई।

Sourabh Jain पीटीआई, गुरुग्रामFri, 20 Dec 2024 08:50 PM
share Share
Follow Us on

गुरुग्राम की एक महिला को ब्यूटी पार्लर जाना बहुत महंगा पड़ गया। महिला जब वहां से लौटने लगी तो पता चला कि उसकी 15 लाख रुपए की अंगूठी उसके पास नहीं है। इसके बाद महिला ने अंगूठी को खूब ढूंढा, पार्लर के स्टाफ से भी बात की, लेकिन अंगूठी नहीं मिली। जिसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी। यह घटना क्रॉस पॉइंट मॉल पर स्थित लुक्स पार्लर में हुई, जहां पर पीड़िता वैक्सिंग कराने गई थी।

इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि एक महिला की 15 लाख रुपए की हीरे की अंगूठी ब्यूटी पार्लर से चोरी हो गई। पीड़िता का नाम गुंजन बत्रा है, जो कि गोल्ड कोर्स रोड पर स्थित डीएलएफ मैगनोलियास में रहती है। गुंजन का आरोप है कि वैक्सिंग करवाने के दौरान उसने अपनी अंगूठी निकालकर रख दी थी और बाद में उसे गायब पाया।

पीड़िता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि वह बुधवार को लुक्स ब्यूटी पार्लर गई थी, जहां पर स्टाफ सदस्य रंजना ने उसकी वैक्सिंग की थी। गुंजन ने बताया कि वैक्सिंग रूम में जाने के बाद उसने अंगूठी को उंगली से निकालकर वहां रखे बिस्तर पर रख दिया था और काम पूरा होने के बाद वह उस कमरे से बाहर निकल आई।

इसके बाद वह बालों में डाई करवाने के लिए हॉल में आ गई। फिर जब वह मैनिक्योर करवाने के लिए गई तो उसे याद आया कि उसकी अंगूठी वैक्सिंग रूम में ही छूट गई है। जब वह उसे लेने के लिए वहां पहुंची तो अंगूठी गायब हो चुकी थी और वहां नहीं मिली।

घबराई महिला ने जब वहां मौजूद पार्लर कर्मचारियों से गुम अंगूठी के बारे में पूछा तो सभी ने किसी भी तरह की जानकारी नहीं होने से इनकार कर दिया। इसके बाद महिला ने थाने जाकर पुलिस से शिकायत की। इस बारे में जानकारी देते हुए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि 'सेक्टर 29 पुलिस स्टेशन में गुरुवार को भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत अंगूठी चोरी एक FIR दर्ज की गई है। पार्लर के सीसीटीवी फुटेज की जांच करने के साथ ही मामले में आगे की जांच जारी है।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें