Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़narendra modi will inaugurate semicon india event on sep 11 at greater noida expo mart 10th visit to district as PM

नरेंद्र मोदी कल आएंगे ग्रेटर नोएडा, बतौर PM जिलें में होगा 10वां दौरा; SPG ने संभाली सुरक्षा

ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट सेंटर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को सेमीकॉन इंडिया कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। वह हेलीकॉप्टर से एक्सपो सेंटर पहुंचेंगे और एक घंटे 50 मिनट तक यहां रहेंगे। कार्यक्रम के मद्देनजर एसपीजी और एटीएस ने सुरक्षा संभाल ली है।

Praveen Sharma हिन्दुस्तान, नोएडा। निशांत कौशिकTue, 10 Sep 2024 01:37 AM
share Share

ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट सेंटर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को सेमीकॉन इंडिया कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री के रूप में यह उनका जिले का दसवां दौरा है। वह हेलीकॉप्टर से एक्सपो सेंटर पहुंचे और एक घंटे 50 मिनट तक यहां रहेंगे। कार्यक्रम के मद्देनजर एसपीजी और एटीएस ने सुरक्षा संभाल ली है। इस कार्यक्रम में दुनियाभर की सेमीकंडक्टर निर्माता कंपनियों को आमंत्रित किया गया है।

गौतमबुद्ध नगर जिले को सेमी कंडेक्टर के उत्पादन का बड़ा हब बनाने के उद्देश्य से यह आयोजन किया जा रहा है। सेमीकंडक्टर यूनिट लगाने के लिए न्यूनतम निवेश राशि ही 80 हजार करोड़ से अधिक है। इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोगों को रोजागर मिलता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछले 10 वर्षों में सबसे अधिक दौरे सितंबर में हुए हैं। इससे पहले वह 12 सितंबर 2022 को विश्व डेयरी सम्मेलन का उद्घाटन करने के लिए एक्सपो मार्ट में आए थे। इस बार वह 11 सितंबर को यहां आएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीसरे कार्यकाल में पहली बार गौतमबुद्ध नगर में होंगे।

प्रधानमंत्री के आगमन से एक दिन पूर्व यानि मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले में आ जाएंगे और वह तैयारी की समीक्षा करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार वह हेलीकॉप्टर से दिल्ली से ग्रेटर नोएडा स्थित एक्सपो मार्ट में आएंगे। वह एक्सपो मार्ट से ही वापस दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे। इस दौरान वह एक घंटे 50 मिनट तक जिले में रहेंगे।

एसपीजी ने संभाला मोर्चा

प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारी के क्रम में सोमवार को हेलीकॉप्टर की लैंडिंग का ट्रायल किया गया। दिल्ली से दोपहर करीब 12:00 बजे एक हेलीकॉप्टर ग्रेटर नोएडा पहुंचा और लैंडिंग का ट्रायल किया। बताया जा रहा है कि मंगलवार को भी वायु सेना के तीन हेलीकॉप्टर यहां पहुंचेंगे और लैंडिंग ट्रायल किया जाएगा। पुलिस ने हेलीपैड की सुरक्षा कड़ी कर दी है। एसपीजी मोर्चा संभाले हुए है। एटीएस कमांडो की टीम भी पहुंच चुकी है। बम निरोधक दस्ते ने भी जांच की। कार्यक्रम के कारण यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। रोडवेज की जो बसें परी चौक पर सवारियां उतार और चढ़ा रही थीं, उनको एनआरआई सिटी की सर्विस लेन पर डायवर्ट किया गया है। ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से भारी माल वाहकों के एक्सपो मार्ट की ओर आने पर रोक रहेगी।

गौतमबुद्ध नगर जिले में पहला सेमीकंडक्टर पार्क बन रहा

एक्सपो मार्ट में सेमीकॉन इंडिया कार्यक्रम 11 से 13 सितंबर तक चलेगा। इसका उद्देश्य गौतमबुद्ध नगर जिले को सेमीकंडक्टर का बड़ा हब बनाना है। सेमीकंडक्टर के लिए ताइवान, चीन और अमेरिका की कंपनियों को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया है। यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में प्रदेश का पहला सेमीकंडक्टर पार्क विकसित किया जा रहा है। सेक्टर-28 में टार्क कंपनी ने 125 एकड़ और सेक्टर-10 में भारत सेमी सिस्टम, कीन्स सेमीकॉन ने 50-50 एवं वामा सुंदरी व एडिटेक सेमीकंडक्टर प्राइवेट लिमिटेड ने 100-100 एकड़ जमीन की मांग प्राधिकरण से की है। सेमीकॉन इंडिया-2024 के कार्यक्रम के मुताबिक, भारत में सेमी कंडक्टर ईकोसिस्टम पर एक प्रस्तुतिकरण भी किया जाएगा। दूसरे दिन क्रॉस रीजनल पार्टनरशिप, फ्लेक्सिबल हाईब्रिड इलेक्ट्रॉनिक्स और सस्टेनेबिलिटी सेशन आयोजित होंगे। अंतिम दिन 13 सितंबर को आईईएसए द्वारा सेमीकंडक्टर की अब तक की यात्रा पर प्रस्तुतिकरण होगा।

नरेंद्र मोदी के जिले में हुए दौरे 

• 31 दिसंबर 2015 को सेक्टर-62 में एनएच-24 के चौड़ीकरण का शिलान्यास के लिए आए और रैली को भी संबोधित किया

• 5 अप्रैल 2016 को ई-रिक्शा वितरण के लिए सेक्टर-62 में आए थे

• 25 दिसंबर 2017 को बॉटनिकल गार्डन पर मर्जेंटा लाइन का उद्घाटन किया और जनसभा को संबोधित किया

• 9 जून 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोएडा में सैमसंग कंपनी की नई मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री का उद्घाटन किया 

• 11 फरवरी 2019 एक्सपो मार्ट में पेट्रो ट्रैक के उद्घाटन में आए 

• 9 मार्च 2019 को नोएडा सिटी सेंटर से इलेक्ट्रोनिक सिटी तक की मेट्रो लाइन का उद्घाटन किया 

• 9 सितंबर 2019 को एक्सपो सेंटर में पर्यावरण गोष्ठी में शामिल हुए 

• 25 नवंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेवर में किया इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास

• 12 सितंबर 2022 को ग्रेटर नोएडा एक्सपो सेंटर के डेयरी सम्मेलन में शामिल हुए

• 11 सितंबर 2024 को ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में सेमीकॉन इंडिया का शुभारंभ करेंगे 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें