Hindi Newsएनसीआर न्यूज़namo bharat train to run in gurugram ater delhi 9 stations

दिल्ली के बाद गुरुग्राम में भी दौड़ेगी नमो भारत, कहां-कहां बनाए जाएंगे स्टेशन

बीते साल 22 अक्तूबर को आवास एवं शहरी मंत्री मनोहर लाल और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के बीच नमो भारत ट्रेन को लेकर बैठक हुई थी। इसमें फैसला हुआ कि सराय काले खां से लेकर धारूहेड़ा तक नमो भारत ट्रेन का निर्माण एक चरण में किया जाएगा।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तानSun, 5 Jan 2025 08:40 AM
share Share
Follow Us on

नमो भारत से आने वाले समय में गुरुग्राम से मेरठ जाना आसान हो जाएगा। साहिबाबाद से मेरठ दक्षिण तक चल रही मेट्रो रविवार से न्यू अशोक नगर तक चलने लगेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) के साहिबाबाद स्टेशन से न्यू अशोक नगर के बीच के खंड का उद्घाटन करेंगे। आगामी चरणों में नमो भारत ट्रेन दिल्ली के सराय काले खां और फिर हरियाणा में रेवाड़ी के धारूहेड़ा तक जाएगी। गुरुग्राम में यह मेट्रो रूट से भी जुड़ेगी।

दिल्ली में सराय काले खां, जोरबाग, मुनीरका, एरो सिटी में स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। इसके नौ स्टेशन हरियाणा के गुरुग्राम और रेवाड़ी की जमीन पर बनाए जाएंगे। इनमें साइबर सिटी, इफको चौक, राजीव चौक, हीरो होंडा चौक, खेड़की दौला, मानेसर, पचगांव, बिलासपुर और धारूहेड़ा शामिल हैं।

एक चरण में दौड़ेगी नमो भारत ट्रेन

बीते साल 22 अक्तूबर को आवास एवं शहरी मंत्री मनोहर लाल और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के बीच नमो भारत ट्रेन को लेकर बैठक हुई थी। इसमें फैसला हुआ कि सराय काले खां से लेकर धारूहेड़ा तक नमो भारत ट्रेन का निर्माण एक चरण में किया जाएगा।

राजीव चौक पर भूमिगत स्टेशन बनाया जाएगा

नमो भारत का राजीव चौक पर स्टेशन भूमिगत होगा। इसके लिए एनसीआरटीसी को 61935 वर्ग मीटर जमीन की आवश्यकता है। ये जमीन कृषि विभाग, परिवहन विभाग और जिला प्रशासन की है। इस जमीन के अलावा 4000 वर्ग मीटर जमीन पर बिजली सबस्टेशन बनाने के लिए जमीन की जरूरत है। लघु सचिवालय के पास कृषि विभाग की 37817 वर्ग मीटर, परिवहन विभाग की 19403 वर्ग मीटर और जिला प्रशासन की 4715 वर्ग मीटर की जमीन है।

ये होंगे स्टेशन

दिल्ली में सराय काले खां

आईएनए

मुनिरका

एरो सिटी

गुरुग्राम धारूहेड़ा तक में कहां-कहां स्टेशन

1. साइबर सिटी

2. इफको चौक

3. राजीव चौक

4. हीरो होंडा चौक

5. खेड़की दौला

6. मानेसर

7. पचगांव

8. बिलासपुर चौक

9. धारूहेड़ा

>>गुरुग्राम में राजीव चौक, हीरो होंडा चौक, खेड़की दौला और मानेसर स्टेशन भूमिगत होंगे।

पांच इंटरचेंज स्टेशन होंगे

नमो भारत ट्रेन रूट पर पांच इंटरचेंज स्टेशन का निर्माण होगा। नमो भारत साइबर सिटी और हीरो होंडा चौक पर ओल्ड गुरुग्राम में प्रस्तावित मेट्रो से जुड़ेगी। राजीव चौक पर भोंडसी से रेलवे स्टेशन तक प्रस्तावित मेट्रो में जुड़ेगी। सेक्टर-56 से पचगांव तक प्रस्तावित मेट्रो से यह गांव खेड़की दौला और पचगांव में जुड़ेगी।

राज्य सरकार से मिली मंजूरी

इस प्रोजेक्ट को लेकर 34 हजार करोड़ रुपये की डीपीआर को हरियाणा सरकार ने मंजूरी दे दी है। आवास एवं शहरी मंत्रालय में डीपीआर मंजूरी के लिए गई हुई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें