Hindi Newsएनसीआर न्यूज़nabalig devar ne bhabhi se shadi karne ke liye ki chachere bhai ki hatya noida police ne 9th class ke chhatra ko pakda

Noida : देवर-भाभी अवैध संबंध और मर्डर, भाई की पत्नी से शादी करने को 9वीं क्लास का छात्र बना हत्यारा

नोएडा के मंगरौली गांव में 9वीं क्लास में पढ़ने वाले 15 वर्षीय छात्र ने ही भाभी संग अवैध संबंधों में पड़कर अपने चचेरे भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी थी।आरोपी ने पुलिस को बताया है वह भाभी से शादी करना चाहता था। पुलिस को आरोपी के मोबाइल से वॉट्सऐप पर देवर-भाभी के बीच हुई गंदी चैट भी मिली हैं।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नोएडा। हिन्दुस्तानWed, 20 Nov 2024 02:24 PM
share Share

नोएडा एक गांव में 9वीं क्लास में पढ़ने वाले 15 वर्षीय छात्र ने ही भाभी संग अवैध संबंधों में पड़कर अपने 30 वर्षीय चचेरे भाई की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी थी। आरोपी ने पुलिस को बताया है कि वह भाभी से शादी करना चाहता था। पुलिस को आरोपी के मोबाइल से वॉट्सऐप पर देवर-भाभी के बीच हुई गंदी चैट भी मिली हैं। पुलिस और परिवार को गुमराह करने को आरोपी वारदात के बाद पूरी रात परिजनों के साथ मृतक की तलाश में घूमता रहा और शिकायत करने थाने भी गया था।

उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस ने मंगरौली गांव में हुई एक 30 वर्षीय युवक की हत्या के मामले को सुलझाते हुए मृतक के नाबालिग चचेरे भाई को पकड़ा है। हत्या का आरोपी नौंवी क्लास का छात्र है। पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया है। आरोपी मृतक के चाचा का बेटा है। उसके और मृतक की पत्नी के बीच अवैध संबंध बन गए थे। भाभी के प्यार में पड़कर वह वह उससे शादी करना चाहता था। देवर-भाभी दोनों न केवल वीडियो कॉल पर बातें करते थे, बल्कि पुलिस को आरोपी के मोबाइल से वॉट्सऐप पर गंदी चैट भी करते थे। मृतक के पिता ने हत्या के मामले में छह लोगों को नामजद कर केस दर्ज कराया था।

डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि मंगरौली गांव स्थित एक घर से 100 मीटर दूर घेर में रविवार को 28 वर्षीय अजीत सिंह उर्फ जीतू का लहूलुहान शव मिला था। उसके पूरे शरीर को चाकू से गोदा गया था। पुलिस ने वॉट्सऐप चैट से सुराग तलाश कर आरोपी से पूछताछ की तो उसने चचेरे भाई की हत्या करने की बात कबूल की। बताया जाता है कि जीतू शराब पीने का आदी था। उसकी पत्नी से आरोपी के अवैध संबंध बन गए।

ये भी पढ़ें:भाभी और भतीजी की हत्या का आरोपी देवर गिरफ्तार, इन 2 वजहों से किया था डबल मर्डर

आरोपी जब जीतू के साथ था तो उसे जीतू की पत्नी की वीडियो कॉल आई। इसका जीतू ने विरोध किया तो आरोपी ने उस पर चाकू से 15 से ज्यादा बार हमला किया। इसके बाद उसे धक्का दे दिया। वह वहां लगे बैरियर से टकरा गया, जिससे उसका सिर फट गया और उसकी मौत हो गई। जीतू की हत्या करने के बाद आरोपी घेर की दूसरी तरफ गली में दीवार से कूद कर चला गया था। इसके बाद भी आरोपी की जीतू की पत्नी से चैट और वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल होती रही।

डीसीपी रामबदन सिंह और एसीपी ट्विंकल जैन के मुताबिक, आरोपी को बाल कल्याण न्यायालय में पेश किया गया। दस्तावेजों के मुताबिक नाबालिग की उम्र करीब साढ़े 15 साल है। वह 18 साल का युवक लग रहा है। अब तक की पुलिस जांच में जीतू की पत्नी की कोई भूमिका सामने नहीं आई है। वारदात के बाद आरोपी सीधे अपने घर पहुंचा था। जीतू की पत्नी को पति की हत्या का पता नहीं था। वह भी परिजनों के साथ उसे ढूंढने में जुटी थी। जब इस हत्याकांड का पर्दाफाश हुआ तो परिजन हैरान रह गए। मामले में नामजद छह आरोपियों को पुलिस ने छोड़ दिया।

वॉट्सऐप चैट से खुला हत्या का राज

जीतू की पत्नी और आरोपी नाबालिग के साथ वॉट्सऐप पर हुई चैट को जब पुलिस टीम ने खंगाला तब सारे राज से पर्दा उठ गया। दोनों के बीच चैट पर आपत्तिजनक बातें पर हुई थीं। पुलिस को इसकी भनक न लगे, इसके लिए आरोपी ने चैट हाइड कर दी थीं। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपनी भाभी से शादी करना चाहता था। महिला को अपने पति की हत्या की जानकारी नहीं थी।

जांच के लिए पुलिस के साथ घूमता रहा

एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि वारदात के बाद आरोपी पूरी रात परिजनों के साथ अजीत की तलाश में घूमता रहा। इतना ही नहीं, आरोपी पुलिस से शिकायत करने थाने भी गया। इसके बाद परिजनों के साथ पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा भी किया। पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपी ने खुद सीसीटीवी फुटेज दिखाए ताकि वह अपने मुताबिक कहानी गढ़ सके।

अगला लेखऐप पर पढ़ें