Hindi Newsएनसीआर न्यूज़bhabhi and bhatiji killing accused devar arrested by ghaziabad police these 2 reasons this double murder

गाजियाबाद में भाभी और भतीजी की हत्या का आरोपी देवर गिरफ्तार, इन 2 वजहों से किया था डबल मर्डर

गाजियाबाद के शाहपुर बम्हैटा गांव में भाभी और तीन माह की भतीजी की हत्या करने के आरोपी युवक को वेव सिटी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस मामले में बुरहान की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज कर जीशान की तलाश में जुटी थी।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गाजियाबाद। हिन्दुस्तानWed, 20 Nov 2024 03:16 PM
share Share
Follow Us on

गाजियाबाद के शाहपुर बम्हैटा गांव में भाभी और तीन माह की भतीजी की हत्या करने के आरोपी युवक को वेव सिटी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, कथित तौर पर भाभी के फुफेरे भाई ने दो माह पहले युवक को बेइज्जत किया था। इसके अलावा दुबई जाने के लिए भाभी ने उसे रुपये देने से भी इनकार कर दिया था। इसी का बदला लेने के लिए उसने इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया था।

बिहार के बेगूसराय का रहने वाला बुरहान करीब 8 साल से अपने परिवार के साथ शाहपुर बम्हैटा गांव में राममिलन गिरि के मकान में किराये पर रहता है। वह बुलंदशहर रोड स्थित एक फैक्ट्री में नौकरी करता है। बुरहान के परिवार में 34 वर्षीय पत्नी शाहीन परवीन, साढ़े आठ वर्षीय बेटी अनम परवीन, छह वर्षीय बेटा अयान, साढ़े तीन वर्षीय बेटी अनाबिया परवीन और तीन माह की बेटी आफिया थी।

ये भी पढ़ें:भाभी संग शादी को नाबालिग देवर ने की चचेरे भाई की हत्या, 9वीं का छात्र है आरोपी

सोमवार को बुरहान के छोटे भाई जीशान ने अपनी भाभी शाहीन परवीन के सिर पर लकड़ी के पटरे से वार कर और फिर दुपट्टे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। इतना ही नहीं, जीशान ने शाहीन की तीन माह की बेटी आफिया को भी मौत के घाट उतार दिया था। गाजियाबाद पुलिस इस मामले में बुरहान की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज कर जीशान की तलाश में जुटी थी। मंगलवार को पुलिस ने जीशान को गिरफ्तार कर लिया।

डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्रनाथ तिवारी के मुताबिक, जीशान ने बताया कि दो माह पहले गांव में मकान बनाने के दौरान उसका अपनी भाभी शाहीन के फुफेरे भाई अफरोज से झगड़ा हो गया था। अफरोज ने उसके साथ मारपीट करते हुए बेइज्जत किया था। वह तब से ही बदला लेना चाहता था। इतना ही नहीं, उसे दुबई जाने के लिए रुपयों की जरूरत थी। इसके चलते वह गाजियाबाद अपने भाई बुरहान के पास आया था, लेकिन ऐन वक्त पर भाभी के कहने पर भाई ने रुपये देने से इनकार कर दिया था। जीशान ने बताया कि रुपये न मिलने के कारण उसका दुबई का वीजा अटक गया था, जिससे वह तनाव में आ गया था। इसी के चलते उसने भाभी और भतीजी की हत्या कर दी।

रिसेप्शनिस्ट के मोबाइल से भाई को दी धमकी

डीसीपी ग्रामीण के मुताबिक, दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने के बाद जीशान भागकर नोएडा में ट्रेवल एजेंट के पास पहुंचा था। वहां उसकी रिसेप्शनिस्ट से मोबाइल छीनकर भाग निकला। अपने मोबाइल को बंद कर वह रिसेप्शनिस्ट के मोबाइल से भाई बुरहान को फोन करके धमका रहा था, लेकिन पुलिस ने उसके मोबाइल फोन की लोकेशन से ट्रेस कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

अनाबिया न भागती तो उसकी भी हत्या कर देता

घटना के वक्त घर पर शाहीन परवीन और आफिया के अलावा साढ़े तीन वर्ष की अनाबिया परवीन भी घर में मौजूद थी। जैसे ही जीशान ने पटरे से शाहीन परवीन पर हमला शुरू किया तो वह सहम गई। अनाबिया परवीन ने घर से बाहर भागकर अपनी जान बचाई। भाभी और भतीजी की हत्या के बाद जीशान अपना बैग लेकर फरार हो गया था। पुलिस का कहना है कि अनाबिया अगर न भागती तो जीशान उसकी भी हत्या कर देता।

अगला लेखऐप पर पढ़ें