गाजियाबाद में भाभी और भतीजी की हत्या का आरोपी देवर गिरफ्तार, इन 2 वजहों से किया था डबल मर्डर
गाजियाबाद के शाहपुर बम्हैटा गांव में भाभी और तीन माह की भतीजी की हत्या करने के आरोपी युवक को वेव सिटी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस मामले में बुरहान की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज कर जीशान की तलाश में जुटी थी।
गाजियाबाद के शाहपुर बम्हैटा गांव में भाभी और तीन माह की भतीजी की हत्या करने के आरोपी युवक को वेव सिटी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, कथित तौर पर भाभी के फुफेरे भाई ने दो माह पहले युवक को बेइज्जत किया था। इसके अलावा दुबई जाने के लिए भाभी ने उसे रुपये देने से भी इनकार कर दिया था। इसी का बदला लेने के लिए उसने इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया था।
बिहार के बेगूसराय का रहने वाला बुरहान करीब 8 साल से अपने परिवार के साथ शाहपुर बम्हैटा गांव में राममिलन गिरि के मकान में किराये पर रहता है। वह बुलंदशहर रोड स्थित एक फैक्ट्री में नौकरी करता है। बुरहान के परिवार में 34 वर्षीय पत्नी शाहीन परवीन, साढ़े आठ वर्षीय बेटी अनम परवीन, छह वर्षीय बेटा अयान, साढ़े तीन वर्षीय बेटी अनाबिया परवीन और तीन माह की बेटी आफिया थी।
सोमवार को बुरहान के छोटे भाई जीशान ने अपनी भाभी शाहीन परवीन के सिर पर लकड़ी के पटरे से वार कर और फिर दुपट्टे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। इतना ही नहीं, जीशान ने शाहीन की तीन माह की बेटी आफिया को भी मौत के घाट उतार दिया था। गाजियाबाद पुलिस इस मामले में बुरहान की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज कर जीशान की तलाश में जुटी थी। मंगलवार को पुलिस ने जीशान को गिरफ्तार कर लिया।
डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्रनाथ तिवारी के मुताबिक, जीशान ने बताया कि दो माह पहले गांव में मकान बनाने के दौरान उसका अपनी भाभी शाहीन के फुफेरे भाई अफरोज से झगड़ा हो गया था। अफरोज ने उसके साथ मारपीट करते हुए बेइज्जत किया था। वह तब से ही बदला लेना चाहता था। इतना ही नहीं, उसे दुबई जाने के लिए रुपयों की जरूरत थी। इसके चलते वह गाजियाबाद अपने भाई बुरहान के पास आया था, लेकिन ऐन वक्त पर भाभी के कहने पर भाई ने रुपये देने से इनकार कर दिया था। जीशान ने बताया कि रुपये न मिलने के कारण उसका दुबई का वीजा अटक गया था, जिससे वह तनाव में आ गया था। इसी के चलते उसने भाभी और भतीजी की हत्या कर दी।
रिसेप्शनिस्ट के मोबाइल से भाई को दी धमकी
डीसीपी ग्रामीण के मुताबिक, दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने के बाद जीशान भागकर नोएडा में ट्रेवल एजेंट के पास पहुंचा था। वहां उसकी रिसेप्शनिस्ट से मोबाइल छीनकर भाग निकला। अपने मोबाइल को बंद कर वह रिसेप्शनिस्ट के मोबाइल से भाई बुरहान को फोन करके धमका रहा था, लेकिन पुलिस ने उसके मोबाइल फोन की लोकेशन से ट्रेस कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
अनाबिया न भागती तो उसकी भी हत्या कर देता
घटना के वक्त घर पर शाहीन परवीन और आफिया के अलावा साढ़े तीन वर्ष की अनाबिया परवीन भी घर में मौजूद थी। जैसे ही जीशान ने पटरे से शाहीन परवीन पर हमला शुरू किया तो वह सहम गई। अनाबिया परवीन ने घर से बाहर भागकर अपनी जान बचाई। भाभी और भतीजी की हत्या के बाद जीशान अपना बैग लेकर फरार हो गया था। पुलिस का कहना है कि अनाबिया अगर न भागती तो जीशान उसकी भी हत्या कर देता।