Hindi Newsएनसीआर न्यूज़MPox virus delhi government alert mode preparation

दिल्ली में भी M-pox का अलर्ट, कैसे निपटेगी सरकार? सबकुछ बताया

एमपॉक्स को लेकर दुनियाभर में डर का माहौल बना हुआ है। इस दौरान भारत की राजधानी में भी इसको लेकर सतर्कता बरती जा रही है। दिल्ली सरकार ने इसको लेकर तैयारियां भी की हुई हैं। आइए जानते हैं।

Mohammad Azam भाषा, दिल्लीFri, 23 Aug 2024 11:47 AM
share Share

M-pox को लेकर दुनिया भर में सतर्कता बरती जा रही है। इसको लेकर दिल्ली में भी सरकार अलर्ट पर है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली सरकार राजधानी में ‘एमपॉक्स’ (M-pox) की स्थिति को लेकर कड़ी सतर्कता बरतने के साथ घटनाक्रम पर बारीकी से नजर बनाए हुए है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार केंद्र और दूसरी राज्य सरकारों द्वारा उठाए गए कदमों को ध्यान से देख रही है।

M-pox से निपटने को लेकर बातचीत करते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हम स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं। केंद्र और दूसरी राज्य सरकारों द्वारा उठाए गए कदमों पर भी हमारी पैनी नजर है। इस सप्ताह की शुरुआत में दिल्ली सरकार ने एलएनजेपी अस्पताल, जीटीबी अस्पताल और बाबा साहेब आंबेडकर अस्पताल को एमपॉक्स के संदिग्ध और सत्यापित मामलों के प्रबंधन के लिए पृथक कक्ष स्थापित करने का निर्देश दिया था। हालांकि उसने यह भी स्पष्ट किया था कि इस संक्रमण के किसी भी मरीज का पता नहीं चला है।

इस संक्रमण के सिलसिले में एलएनजेपी अस्पताल को नोडल अस्पताल के रूप में नामित किया गया है, जबकि आपात स्थिति के लिए दो अन्य को भी तैयार रखा गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अफ्रीका के कई हिस्सों में इसके व्यापक प्रसार को देखते हुए एमपॉक्स को सार्वजनिक स्वास्थ्य आपात घोषित किया है। इसके बाद से दिल्ली सरकार ने भी इस पर नजर रखनी शुरू कर दी है।

इस बीच भारद्वाज ने नए और मौजूदा अस्पतालों में कर्मियों की नियुक्ति में देरी के लिए उपराज्यपाल वी के सक्सेना की आलोचना की। भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली सरकार बुनियादी ढांचे के विस्तार पर काम कर रही है जिसमें चार नए अस्पतालों का निर्माण और 13 अन्य में सुविधाओं में वृद्धि शामिल है, लेकिन चिकित्सकों और अर्धचिकित्साकर्मियों की नियुक्ति नहीं होने से ये प्रयास अब भी अधूरे हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें