6 महीने की बीमार बच्ची की देखभाल से तंग गई मां, कर डाली हत्या; दिल्ली में खौफनाक वारदात
जानकारी के मुताबिक 15 जनवरी को मां मुसर्रर बेटी हिदाया को लेकर तुर्कमान गेट दिल्ली गई थी और वहीं उसकी हत्या कर दी।
दिल्ली से ममता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है जहां एक मां ने अपनी ही 6 महीने की बेटी की हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक बेटी बीमार थी और दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। बच्ची के पिता संभल में खेती करते हैं। बच्ची की मां इलाज के लिए बच्ची को अपनी दिल्ली के शालीमार गार्डन में अपनी जेठानी के घर आई थीं। हत्या की वारदात को 15 जनवरी को अंजाम दिया गया।
बताया जा रहा है कि 15 जनवरी को मां मुसर्रर बेटी हिदाया को लेकर तुर्कमान गेट दिल्ली गई थी और वहीं उसकी हत्या कर दी। इसके बाद 16 जनवरी को वह वापस शालीमार गार्डन पहुंची और शव को कब्रिस्तान में दफनाया। शिकायत पर पहुंची पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
मामले की जांच के दौरान पता चला कि मुसर्रर 12 जनवरी को अपनी बेटी हिदाया को लेकर अपनी जेठानी अजरा के पास शालीमार गार्डन आई थी। इसके बाद 13 और 15 जनवरी को उसने अपनी बेटी को सफदरजंग अस्पताल में दिखाया और फिर वापस अपनी जेठानी के घर चली गई। इसके बाद 15 जनवरी को ही शाम के समय मुसर्रर ने अजरा के कहा कि मैं अपनी बेटी हिदाया को अपनी मां के पास तुर्कमान गेट दिल्ली लेकर जा रही हूं और वहां जाकर मुसर्रर ने अपना बेटी हिदाया की हत्या कर दी।
इसके बाद 16 जनवरी को मुसर्रर अपनी बेटी हिदाया की डेड बॉडी लेकर वापस अपनी जेठानी अजरा के पास आई और 16 जनवरी की रात को ही शव को थाना साहिबाबाद क्षेत्र के तहत कब्रिस्तान मे दफना दिया। इसके बाद जेठानी ने पूलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया। इसके बाद उससे पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। बताया जा रहा है कि बच्ची की तीमारदारी से तंग आकर मां ने यह खौफनाक कदम उठाया।