Hindi Newsएनसीआर न्यूज़more than 60 industrial plots scheme will launch in greater noida opportunity to set up factory and industry in NCR

NCR में फैक्ट्री और कारखाने लगाने का मौका, ग्रेटर नोएडा में 60 से अधिक भूखंडों की योजना होगी लॉन्च

ग्रेटर नोएडा में फैक्ट्री और कारखाना लगाने के बारे में सोच रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। जिले में औद्योगिक भूखंडों के आवंटन के लिए एक समान नीति लागू होने के बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण योजना लॉन्च करने की तैयारी में जुट गया है। इस माह 60 से अधिक भूखंडों की योजना लॉन्च की जाएगी।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, ग्रेटर नोएडा। हिन्दुस्तानFri, 7 Feb 2025 09:23 PM
share Share
Follow Us on
NCR में फैक्ट्री और कारखाने लगाने का मौका, ग्रेटर नोएडा में 60 से अधिक भूखंडों की योजना होगी लॉन्च

ग्रेटर नोएडा में अपनी फैक्ट्री और कारखाना लगाने की योजना के बारे में सोच रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। जिले में औद्योगिक भूखंडों के आवंटन के लिए एक समान नीति लागू होने के बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण योजना लॉन्च करने की तैयारी में जुट गया है। इस माह 60 से अधिक भूखंडों की योजना लॉन्च की जाएगी। इसकी रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेज दी गई है। योजना में 8 हजार वर्गमीटर और उससे ऊपर के भूखंड होंगे।

दरअसल, ग्रेटर नोएडा में औद्योगिक भूखंडों की योजना एक साल से अधिक समय से नहीं आई है। बीते साल जनवरी माह में लॉन्च की गई थी, लेकिन विवादों में फंसने की वजह से उस पर कुछ समय बाद ही रोक लगा दी गई थी। लंबे इंतजार के बाद औद्योगिक भूखंडों की योजना आ रही है। जेवर में बन रहे नोएडा एयरपोर्ट के चलते उद्यमी यहां निवेश करने को इच्छुक हैं। प्राधिकरण को कई प्रस्ताव मिल चुके हैं। शासन द्वारा भी औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं, ताकि रोजगार के अवसर पैदा हो सकें।

प्राधिकरण अधिकारी के मुताबिक, 60 से अधिक भूखंडों की योजना को लॉन्च करने की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। इसके लिए इकोटेक-9, 10 और 11 समेत अन्य सेक्टरों में भूखंड चिह्नित कर लिए गए हैं। शासन से मंजूरी मिलने के बाद इस माह योजना लॉन्च कर दी जाएगी।

जनवरी 2024 में लॉन्च की गई योजना निरस्त कर दी गई थी : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इससे पहले बीते साल 30 जनवरी को 44 औद्योगिक भूखंडों की योजन लॉन्च की थी। लॉन्च होने के कुछ दिनों बाद ही योजना विवादों में आई आ गई थी। भूखंडों का आवंटन साक्षात्कार के माध्यम से किया जाना था। कुछ लोग ई-नीलामी के जरिए आवंटन की मांग कर रहे थे। इसके बाद योजना को रोक दिया गया। शासन स्तर से मामले पर संज्ञान लिया गया। विवाद बढ़ने पर योजना निरस्त कर दी गई। इसके बाद अब तक औद्योगिक भूखंडों की योजना लॉन्च नहीं की गई।

औद्योगिक भूखंडों के आवंटन की नई नीति

जिले में औद्योगिक भूखंडों के आवंटन के लिए नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण में एक समान नीति लागू की गई है। इस नीति के तहत 8 हजार वर्गमीटर तक के भूखंडों का आवंटन ई-नीलामी के जरिये होगा। वहीं, इससे बड़े आकार के भूखंडों के आवंटन के लिए साक्षात्कार होगा।

एनजी रवि कुमार, सीईओ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कहा, ''शहर में औद्योगिक भूखंडों की योजना लॉन्च किए जाने की तैयारी चल रही है। इस माह 60 से अधिक भूखंडों की योजना लॉन्च की जाएगी। योजना में शामिल भूखंड इकोटेक-11 समेत अन्य औद्योगिक सेक्टरों में होंगे। कुछ दिन पहले ही 28 व्यावसायिक भूखंडों की योजना लॉन्च की गई थी।''

अगला लेखऐप पर पढ़ें