दिल्ली आने-जाने वाली 100 से ज्यादा उड़ानें रद्द, NCR के अस्पतालों में बेड बढ़े
पाकिस्तान के हमले की कोशिश के बाद दिल्ली-एनसीआर में आपात स्थिति से निपटने की तैयारी शुरू हो गई है। दिल्ली सरकार ने सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी निरस्त कर दी हैं। एनसीआर के अस्पतालों में बेड बढ़ाए गए हैं। वहीं दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरने और आने वाले लगभग 100 विमानों को रद्द कर दिया गया।

पाकिस्तान के हमले की कोशिश के बाद दिल्ली-एनसीआर में आपात स्थिति से निपटने की तैयारी शुरू हो गई है। दिल्ली सरकार ने सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी निरस्त कर दी हैं। एनसीआर के अस्पतालों में बेड बढ़ाए गए हैं। वहीं, गुरुवार को दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरने और आने वाले लगभग 100 विमानों को रद्द कर दिया गया।
राजधानी में सुरक्षा के लिए पुलिस के साथ अर्द्धसैनिक बलों को लगाया गया है। गाजियाबाद में हिंडन एयरपोर्ट पर अलर्ट है। यहां बुधवार से ही सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया था। सभी 11 जनपदों में क्विक रेस्पांस टीम को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। राजधानी के संवेदनशील इलाकों में सायरन लगाए जा रहे हैं।
यात्री तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचें : दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरने और आने वाले लगभग 100 विमानों को गुरुवार को रद्द कर दिया गया। दिल्ली एयरपोर्ट पर भी देर शाम सायरन लगा दिया गया। सुरक्षा कारणों के चलते एयरपार्ट पर यात्रियों को तीन घंटे पहले पहुंचने को कहा गया है।
दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी
दिल्ली एयरपोर्ट ने कहा है कि उसका परिचालन सामान्य है और हवाई क्षेत्र की बदलती परिस्थितियों समेत कड़ी सुरक्षा के कारण कुछ उड़ानें प्रभावित हुई हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।
इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का संचालन करने वाली दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि एयरपोर्ट पर परिचालन सामान्य बना हुआ है, जबकि हवाई क्षेत्र की बदलती परिस्थितियों और कड़ी सुरक्षा के कारण कुछ उड़ानें प्रभावित हुई हैं। डायल ने कहा, ‘‘कृपया लेटेस्ट अपडेट के लिए अपनी विमानन कंपनी से संपर्क करें। हम सभी से आग्रह करते हैं कि वे केवल आधिकारिक स्रोतों पर ही भरोसा करें और असत्यापित जानकारी साझा करने से बचें। हम किसी भी असुविधा को कम करने के लिए सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।’’
सफदरजंग एवं राम मनोहर लोहिया जैसे अस्पतालों में आपदा प्रबंधन की योजना बन रही है। सभी विभागाध्यक्षों को 72 घंटे की आपदा प्रबंधन योजना पेश करने के निर्देश दिए गए हैं।
एनसीआर के अस्पतालों में बेड आरक्षित : गौतमबुद्धनगर के जिम्स में आपात स्थिति के लिए सौ बैड आरक्षित किए गये हैं। दादरी एनटीपीसी में सुरक्षा बढ़ा दी है। गाजियाबाद में स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टी स्थगित कर दी गई हैं। गुरुग्राम और फरीबादाबाद के अस्पतालों में 20% बेड बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और दमकल की छुट्टी रद्द कर दी गई है।
कर्मचारियों की छुट्टी रद्द
● दिल्ली में सभी सरकारी कर्मियों की छुट्टियां रद्द
● महत्वपूर्ण इमारतों के लिए एयर डिफेंस सिस्टम सक्रिय
● सभी बड़े अस्पतालों को 72 घंटे में योजना सौंपने का निर्देश
● दिल्ली आने-जाने वाली 100 उड़ानें रद्द की गईं
● एयरपोर्ट पर एयर सायरन लगाया गया
● संवेदनशील जगहों को चिह्नित कर सायरन लगाने का काम शुरू