मोदी की गारंटी निकली झूठा पुलिंदा; 2500 वाली स्कीम की ये 3 बातें हैरान करने वालीं- AAP
आप नेता सौरभ भारद्वाज ने 2500 वाली स्कीम का मुद्दा उठाते हुए इसे मोदी की गारंटी का झूठा पुलिंदा बताया। इस स्कीम से जुड़ी 3 बातों का जिक्र करते हुए इसे हैरान करने वाला बताया है।

इस समय दिल्ली की विधानसभा की कमान रेखा गुप्ता के नेतृत्व में भाजपा के पास है। चुनाव से पहले पीएम मोदी समेत भाजपा के तमाम दिग्गज नेताओं ने चुनाव जीतने पर 8 मार्च से दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने का वादा किया था। लेकिन, वादे के मुताबिक अब तक पहली किस्त भी जारी नहीं हुई है। आप नेता सौरभ भारद्वाज ने इसे मोदी की गारंटी का झूठा पुलिंदा बताते हुए, स्कीम से जुड़ी 3 बातों का जिक्र किया है। इन बिन्दुओं को सौरभ भारद्वाज ने हैरान करने वाला बताया है।
सौरभ ने कहा कि आज जो खबरें सामने आ रही हैं, उससे मालूम चल रहा है कि मोदी की गारंटी झूठा पुलिंदा साबित हुई है। खबरों में जो बताया जा रहा है, वो बहुत हैरान करने वाला है। पहला, 18 साल से ऊपर की महिलाओं को नहीं देगें। 21 साल से ऊपर की महिलाओं को देंगे। सौरभ ने सवाल करते हुए कहा कि 18 से 21 वर्ष के बीच वालों ने तुम्हारा क्या बिगाड़ा है। 18 से ऊपर वालों का वोट तो ले लिया, लेकिन पैसे 21 से ऊपर वालों को देंगे।
दूसरा, हर महिला को नहीं देंगे। हर परिवार में एक महिला को देंगे। आप नेता ने तंज भरे लहजे में कहा कि वोट भी आप हर परिवार की एक महिला से ले लेते, लेकिन आपने वोट तो सबसे लिया है। तीसरा, अब कह रहे हैं कि जिसके पास बीपीएल का कार्ड है या राशन कार्ड है, केवल उसको ही देंगे। सिर्फ इन्हीं कार्डधारकों को देंगे तो ये जो लाखों पूर्वांचली भाई-बहन हैं, इनमें से तो मुझे लगता है कि 80 फीसदी लोगों के राशन और बीपीएल कार्ड नहीं बने होंगे। इस तरह आपने तमाम पूर्वांचली महिलाओं को एक सिरे से अलग कर दिया।
सौरभ भारद्वाज ने हमला करते हुए कहा कि मोदी की एक और गारंटी एक बार फिर जुमला साबित हुई है। दिल्ली में सरकार बनने से पहले देश के सबसे बड़े पद पर आसीन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने दिल्ली के अंदर दिल्ली की महिलाओं को वादा किया था कि हर महिला को हर महीने 2500 रुपये मिलेंगे।
सीना ठोकते हुए सौरभ भारद्वाज ने इशारा करके कहा कि ये मोदी की गारंटी है। इस गारंटी को जेपी नड्डा, अमित शाह समेत तमाम भाजपा नेताओं ने दोहराया। उन्होंने याद दिलाते हुए कहा कि भाजपा नेताओं ने कहा था कि पहली कैबिनेट बैठक में इस फैसले को पास किया जाएगा और 8 मार्च से पहले पैसे आने शुरू हो जाएंगे।