Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Modi guarantee turned out to be a lie, These things about the Rs 2500 scheme are surprising, AAP

मोदी की गारंटी निकली झूठा पुलिंदा; 2500 वाली स्कीम की ये 3 बातें हैरान करने वालीं- AAP

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने 2500 वाली स्कीम का मुद्दा उठाते हुए इसे मोदी की गारंटी का झूठा पुलिंदा बताया। इस स्कीम से जुड़ी 3 बातों का जिक्र करते हुए इसे हैरान करने वाला बताया है।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 29 April 2025 02:28 PM
share Share
Follow Us on
मोदी की गारंटी निकली झूठा पुलिंदा; 2500 वाली स्कीम की ये 3 बातें हैरान करने वालीं- AAP

इस समय दिल्ली की विधानसभा की कमान रेखा गुप्ता के नेतृत्व में भाजपा के पास है। चुनाव से पहले पीएम मोदी समेत भाजपा के तमाम दिग्गज नेताओं ने चुनाव जीतने पर 8 मार्च से दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने का वादा किया था। लेकिन, वादे के मुताबिक अब तक पहली किस्त भी जारी नहीं हुई है। आप नेता सौरभ भारद्वाज ने इसे मोदी की गारंटी का झूठा पुलिंदा बताते हुए, स्कीम से जुड़ी 3 बातों का जिक्र किया है। इन बिन्दुओं को सौरभ भारद्वाज ने हैरान करने वाला बताया है।

सौरभ ने कहा कि आज जो खबरें सामने आ रही हैं, उससे मालूम चल रहा है कि मोदी की गारंटी झूठा पुलिंदा साबित हुई है। खबरों में जो बताया जा रहा है, वो बहुत हैरान करने वाला है। पहला, 18 साल से ऊपर की महिलाओं को नहीं देगें। 21 साल से ऊपर की महिलाओं को देंगे। सौरभ ने सवाल करते हुए कहा कि 18 से 21 वर्ष के बीच वालों ने तुम्हारा क्या बिगाड़ा है। 18 से ऊपर वालों का वोट तो ले लिया, लेकिन पैसे 21 से ऊपर वालों को देंगे।

दूसरा, हर महिला को नहीं देंगे। हर परिवार में एक महिला को देंगे। आप नेता ने तंज भरे लहजे में कहा कि वोट भी आप हर परिवार की एक महिला से ले लेते, लेकिन आपने वोट तो सबसे लिया है। तीसरा, अब कह रहे हैं कि जिसके पास बीपीएल का कार्ड है या राशन कार्ड है, केवल उसको ही देंगे। सिर्फ इन्हीं कार्डधारकों को देंगे तो ये जो लाखों पूर्वांचली भाई-बहन हैं, इनमें से तो मुझे लगता है कि 80 फीसदी लोगों के राशन और बीपीएल कार्ड नहीं बने होंगे। इस तरह आपने तमाम पूर्वांचली महिलाओं को एक सिरे से अलग कर दिया।

ये भी पढ़ें:खून से तिलक करो, गोलियों से आरती; पाकिस्तान से बातचीत पर निशिकांत दुबे की दो टूक
ये भी पढ़ें:मनपसंद गाने पर डांस को लेकर हुआ बवाल; डीजे फ्लोर पर युवक को मारा चाकू- मौत

सौरभ भारद्वाज ने हमला करते हुए कहा कि मोदी की एक और गारंटी एक बार फिर जुमला साबित हुई है। दिल्ली में सरकार बनने से पहले देश के सबसे बड़े पद पर आसीन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने दिल्ली के अंदर दिल्ली की महिलाओं को वादा किया था कि हर महिला को हर महीने 2500 रुपये मिलेंगे।

सीना ठोकते हुए सौरभ भारद्वाज ने इशारा करके कहा कि ये मोदी की गारंटी है। इस गारंटी को जेपी नड्डा, अमित शाह समेत तमाम भाजपा नेताओं ने दोहराया। उन्होंने याद दिलाते हुए कहा कि भाजपा नेताओं ने कहा था कि पहली कैबिनेट बैठक में इस फैसले को पास किया जाएगा और 8 मार्च से पहले पैसे आने शुरू हो जाएंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें