Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Chaos in Bundi over dancing to favourite song, youth killed on DJ floor

राजस्थान: मनपसंद गाने पर डांस को लेकर हुआ बवाल; डीजे फ्लोर पर युवक को मारा चाकू- मौत

विवाद की बजह, डीजे फ्लोर पर मनपसंद गाने पर डांस करना बताया जा रहा है। घटना बूंदी जिले के लक्ष्मीपुरा गांव की है, जहां आपसी कहासुनी और विवाद ने खुशियों के रंग में भंग डाल दिया।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, बूंदीTue, 29 April 2025 12:45 PM
share Share
Follow Us on
राजस्थान: मनपसंद गाने पर डांस को लेकर हुआ बवाल; डीजे फ्लोर पर युवक को मारा चाकू- मौत

राजस्थान के बूंदी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां बेहद मामूली सी बात पर खुशीराम नामक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। विवाद की बजह, डीजे फ्लोर पर मनपसंद गाने पर डांस करना बताया जा रहा है। घटना बूंदी जिले के लक्ष्मीपुरा गांव की है, जहां आपसी कहासुनी और विवाद ने खुशियों के रंग में भंग डाल दिया।

जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के अक्षय तृतीया के मौके पर शादियों से भरे सीजन में लक्ष्मीपुर गांव में भी शादी समारोह का आयोजन चल रहा था। यहां डीजे पर कई युवक डांस कर रहे थे। सब अपने मनपसंद गानों की फरमाइश कर रहे थे। डांस फ्लोर पर खुशीराम भी राजस्थानी गानों पर थिरक रहा था। खुशीराम ने भी डीजे बजाने वाले से अपने मन का गाना बजाने को कहा, लेकिन यह बात उसे नागवार गुजरी और दोनों तरफ से कहासुनी शुरू हो गई।

बात बढ़ने लगी। दोनों ही तरफ से बात बढ़ने लगी तो खुशीराम ने इसका विरोध किया, तो कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। मारपीट के दौरान किसी ने खुशीराम पर चाकू से वार करके घायल कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची। थाना अधिकारी कमल सिंह ने बताया कि लक्ष्मीपुरा में एक शादी समारोह में अरन्या गांव निवासी खुशीराम मीणा की हत्या हो गई है।

मृतक के जीजा की रिपोर्ट के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। डीवाईएसपी राजू लाल मीणा ने बताया कि जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए मुर्दाघर भिजवाया। घटना से जुड़ी जानकारी जुटाने के लिए स्थानीय लोगों से पूछताछ जारी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें