बाइक वालों की ‘मस्ती’ से अस्पताल पहुंचा मासूम, पटाखे से कई जगह झुलसा; दिल्ली की घटना
दिल्ली में यूं तो पटाखे जलाने पर बैन है लेकिन नोटिफिकेशन जारी नहीं होने से लोगों को इसके इस्तेमाल की अनुमति मिली हुई है। कुछ लोग त्योहार के मौके पर दूसरों को परेशान या मस्ती करने के लिए पटाखे जानबूझकर उनके पास जलाते हैं। दिल्ली के मयूर विहार में गुरुवार को इसी तरह की एक घटना घटी।
दिल्ली में यूं तो पटाखे जलाने पर बैन है लेकिन नोटिफिकेशन जारी नहीं होने से लोगों को इसके इस्तेमाल की अनुमति मिली हुई है। कुछ लोग त्योहार के मौके पर दूसरों को परेशान या मस्ती करने के लिए पटाखे जानबूझकर उनके पास जलाते हैं। दिल्ली के मयूर विहार में गुरुवार को इसी तरह की एक घटना घटी। यहां दो बाइक सवारों ने कथित तौर पर एक 9 साल के बच्चे की जेब में जलता हुआ पटाखा रख दिया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया।
पुलिस के अनुसार, बाइक सवार दोनों युवक, जो उसी इलाके के रहने वाले हैं, विस्फोट से ठीक पहले मौके से भाग गए। वहीं हादसे में लड़के की जांघ और धड़ झुलस गए हैं। पुलिस ने कहा कि यह घटना रात करीब 8.30 बजे हुई, जब लड़का मयूर विहार के चिल्ला गांव इलाके में अपने परिवार के साइबर कैफे के बाहर टहल रहा था। इंडियन एक्सप्रेस को एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'लड़के को तुरंत सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया क्योंकि वह गंभीर रूप से झुलस गया था। फिलहाल वह खतरे से बाहर है लेकिन अभी भी अस्पताल में भर्ती है।'
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पुलिस बाइक सवारों और उनके वाहन की पहचा के लिए सीसीटीवी फुटेज का एनालिसिस कर रही है। मामले में आगे की जांच जारी है। बता दें कि दिल्ली सरकार ने आगामी सर्दी के मौसम में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए राजधानी में पटाखों के उत्पादन, बिक्री तथा उपयोग पर पिछले महीने प्रतिबंध लगा दिया था। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने एक बयान में कहा था कि वायु प्रदूषण में मौसमी वृद्धि को कम करने के लिए प्रतिबंध आवश्यक है। प्रदूषण पटाखों के कारण और भी बदतर हो जाता है।