Hindi Newsएनसीआर न्यूज़MG Road Gurugram will connect to Nelson Mandela Marg Delhi connectivity will be till Faridabad

दिल्ली के नेल्सन मंडेला मार्ग से जुड़ेगा गुरुग्राम का एमजी रोड, फरीदाबाद तक होगी कनेक्टिविटी

दिल्ली-गुरुग्राम के बीच सफर करने वालों के लिए गुड न्यूज है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि गुरुग्राम के एमजी रोड की दिल्ली के नेल्सन मंडेला मार्ग तक कनेक्टिविटी होगी।

Praveen Sharma हिन्दुस्तान, गुरुग्रामThu, 24 Oct 2024 09:06 AM
share Share

दिल्ली-गुरुग्राम के बीच सफर करने वालों के लिए गुड न्यूज है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि गुरुग्राम के एमजी रोड की दिल्ली के नेल्सन मंडेला मार्ग तक कनेक्टिविटी होगी। उन्होंने कहा कि बुधवार का दिन हरियाणावासियों के लिए खुशी का दिन है। केंद्रीय सड़क, परिवहन एव राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राज्य से निकलने वाले विभिन्न राजमार्गों पर कार्य शुरू करने की अपनी मंजूरी प्रदान की है। उन्होंने कहा कि 12 राजमार्गों के निर्माण के संबंध में डीपीआर तैयार करने की मंजूरी प्रदान की गई।

मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा का कोई भी जिला ऐसा नहीं है, जहां पर से चार मार्गीय एक्सप्रेसवे या ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे न गुजरता हो। हरियाणा में बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने के उदेश्य से सड़कों का जाल लगातार बिछाया जा रहा है, ताकि लोगों के जीवन को सुगम और सरल बनाया जा सके।

मुख्यमंत्री ने बताया कि गुरुग्राम व दिल्ली के ट्रैफिक की भीड़भाड़ को कम करने के लिए दिल्ली के नेल्सन मंडेला मार्ग से एमजी रोड और गुरुग्राम के चौराहे और फरीदाबाद रोड तक कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए डीपीआर बनाने के निर्देश केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों को दिए हैं ताकि दिल्ली एयरपोर्ट तथा गुरुग्राम के आंरभ में भीड़ को कम किया जा सकें। इसी प्रकार उन्होंने बताया कि गुरुग्राम-फर्रुखनगर-झज्जर सड़क का चौड़ीकरण, उन्नयन करने पर उनकी केंद्रीय मंत्री के साथ चर्चा हुई है।

डीपीआर तैयार करने के निर्देश

हरियाणा की सड़क परियोजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि कुरुक्षेत्र बाईपास सहित पेहोवा-कुरुक्षेत्र-यमुनानगर कॉरिडोर और लाडवा बाईपास का विकास करने के लिए आज केन्द्रीय मंत्री ने अधिकारियों को डीपीआर तैयार करने के आदेश दिए हैं। इसी प्रकार, फरीदाबाद- जेवर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे पर शहरी क्षेत्र में किमी 0 से 12 किमी. तक एलिवेटेड सेक्शन के निर्माण के लिए आधुनिक डिजाईन तैयार किया जाएगा ताकि आने वाले 25 से 50 सालों तक इस सडक का उपयोग किया जा सकें और किसी भी प्रकार का यातायात जाम न लगे। फरीदाबाद-जेवर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे पर मोहना गांव में प्रवेश व निकास रैंप का निर्माण किया जाएगा और और मोहना गांव के पास बैठे ग्रामीणों की मांग को पूरा किया गया है, ताकि इस सडक मार्ग पर मोहना के लोगों को कैनक्टिविटी मिल सकें।

टोल स्थानांतरण पर भी हुआ विचार

मुख्यमंत्री ने बताया कि गुरुग्राम जिले में खेड़की दोला टोल प्लाजा का स्थानांतरण पर भी मंथन हुआ और इस पर आधुनिक तकनीक इस्तेमाल करके अन्य व्यवस्था पर विचार किया जा रहा है। इसी तरह केएमपी और बवाना-सोनीपत हाईवे के जंक्शन पर इंटरचेंज का निर्माण करके केएमपी और यूईआर-2 (दिल्ली) के बीच सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करने पर सहमति आज बनी है। केद्रीय मंत्री ने इस परियोजना पर रुचि दिखाते हुए इसे अमलीजामा पहनाने के लिए अधिकारियों को आदेश दिए हैं। बिलासपुर चौक, गुरुग्राम (एनएच-48) पर फ्लाईओवर के निर्माण कार्य को जल्द ही शुरू कराया जाएगा और यात्रियों की सुविधा के लिए मरम्मत करा दी गई है।

इस मौके पर हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी. उमाशंकर, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार शहरी विकास डी एस ढेसी, नगर एवं योजना विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अरुण कुमार गुप्ता, लोक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग अग्रवाल, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जेटली आदि मौजूद रहे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें