Hindi Newsएनसीआर न्यूज़medical studies fraud many students stranded in Spain accused told who is the kingpin

मेडिकल की पढ़ाई के नाम पर करोड़ों की ठगी, स्पेन में फंसे कई छात्र; आरोपी ने बताया कौन है सरगना

मई में मुंबई पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर गाजियाबाद से अर्चना गौतम को गिरफ्तार किया था, जो भायखला महिला जेल में बंद है।

Aditi Sharma हिन्दुस्तान, गाजियाबादSun, 25 Aug 2024 03:06 AM
share Share

विदेश में मेडिकल की पढ़ाई के नाम पर करोड़ों की ठगी के मामले में शुक्रवार को मुख्य आरोपी अर्चना गौतम बी वारंट पर गाजियाबाद आई थी। उसने कोर्ट में बयान दिया कि स्पेन में बैठी डॉ. सस्मिता नंदा ही सरगना है और अधिकतर पैसे उसी के खाते में जाते थे। हालांकि अपने खाते में लिए पैसों के बारे में वह जवाब नहीं दे पाई। अब पुलिस उसकी रिमांड के लिए अर्जी डालेगी। कौशांबी के एंजल मेगा मॉल में द इंटरनेशनली नाम से फर्म खोलकर विदेश में मेडिकल पढ़ाई के नाम पर कई लोगों से करोड़ों की ठगी की गई थी। 35-40 छात्रों को गिरोह ने स्पेन भी भेज दिया था। इनमें से अधिकांश इस समय विदेश में ही फंसे हैं। मई में मुंबई पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर गाजियाबाद से अर्चना गौतम को गिरफ्तार किया था, जो भायखला महिला जेल में बंद है।

जुलाई में हरिद्वार कोतवाली और फिर कौशांबी थाने में भी रिपोर्ट दर्ज हुई थी। अर्चना को शुक्रवार को मुंबई पुलिस ट्रेन से गाजियाबाद लेकर आई। कोर्ट में पेशी के बाद उससे पुलिस ने पूछताछ की, लेकिन कोई ठोस सुराग नहीं मिला। उसने कहा कि सस्मिता ने ही उन्हें फंसाया है और उसी के खाते में पैसे ज्यादा जाते थे। शाम छह बजे की ट्रेन से मुंबई पुलिस उसे लेकर यहां से रवाना हो गई।

पुलिस पर उठाया सवाल

कौशांबी थाने में प्रमोद राघवन ने अर्चना, उसके दोस्त विवेक, भाई राहुल, विवेक के भाई शिशुपाल, सस्मिता, ओंकार समेत कई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। विवेक और अर्चना ही मुख्य आरोपी हैं। प्रमोद का कहना है कि विवेक स्पेन के छात्रों से रोज ऑनलाइन बैठक कर रहा है। वह शिकायतकर्ताओं को भी समझौते के लिए धमका रहा है, लेकिन पुलिस कह रही है कि उसका पता नहीं चल पा रहा है।

विवेक के दिल्ली में होने का शक

सूत्रों का कहना है कि विवेक दिल्ली में ही छिपा हुआ है और वह दो और छात्रों को स्पेन भेजने वाला है। इन्हें ठगी का पर्दाफाश होने के बाद फंसाया गया। डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटील का कहना है कि दो और छात्रों को विदेश भेजने की तैयारी के संबंध में कोई इनपुट नहीं मिला है। अर्चना की पुलिस रिमांड के लिए अर्जी डालेंगे। विवेक समेत सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें