असंवैधानिक है स्टैंडिंग कमेटी चुनाव, SC जाएगी आप सरकार; दिल्ली की सीएम आतिशी का ऐलान
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की स्थायी समिति के 'असंवैधानिक, गैरकानूनी और अलोकतांत्रिक' चुनाव के खिलाफ शनिवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी।
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की स्थायी समिति के 'असंवैधानिक, गैरकानूनी और अलोकतांत्रिक' चुनाव के खिलाफ शनिवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी। भाजपा ने एमसीडी की 18 सदस्यीय स्थायी समिति की एकमात्र खाली सीट पर शुक्रवार को निर्विरोध जीत हासिल की। इस दौरान सत्तारूढ़ 'आप' और कांग्रेस के पार्षदों ने चुनाव का बहिष्कार किया था।
आतिशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा को एमसीडी को भंग कराने और यह देखने के लिए चुनावों में आप का मुकाबला करने की चुनौती दी कि लोग नगर निगम में किस पार्टी को चाहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि उपराज्यपाल और अधिकारियों की शक्तियों का ‘दुरुपयोग’ करके चुनाव कराया गया। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि नियमों के अनुसार केवल महापौर द्वारा ही एमसीडी के सदन की बैठक की तारीख और स्थान तय किया जा सकता है तथा केवल महापौर द्वारा ही इसकी कार्यवाही की अध्यक्षता की जा सकती है।
आतिशी ने कहा, 'हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। आज ही कोर्ट में याचिका दाखिल की जाएगी क्योंकि जो चुनाव कल भाजपा ने हाउस में कराया है। ये बिलकुल गैरकानूनी है। दिल्ली नगर निगम का एक्ट बिलकुल स्पष्ट है कि मीटिंग बुलाने की पावर सिर्फ और सिर्फ मेयर के पास है। हर स्तर पर भाजपा ने, एलजी साहब ने और उनके अफसरों ने कल का जो गैरकानूनी चुनाव कराया, उन्होंने उसमें संविधान की धज्जिया उड़ाईं। लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई।'
बता दें कि सुंदर सिंह हाल ही में 'आप' से भाजपा में शामिल हुए थे। भाजपा ने उन्हें स्थायी समिति की खाली सीट पर उम्मीदवार बनाया था। वे सदन से स्थायी समिति के छठे सदस्य के रूप में निर्वाचित हुए। उनके निर्वाचन के लिए आवश्यक कोटा 58 वोट थे, जबकि उन्हें कुल 115 वोट मिले। मनीष सिसोदिया ने कहा, निगम में भाजपा लोकतंत्र की हत्या कर रही है।