Hindi Newsएनसीआर न्यूज़MCD mayor elections should be held immediately arvind kejriwal demands from shelly oberoi

तुरंत हो MCD मेयर चुनाव, SC समाज को मिले उनका हक; केजरीवाल ने पत्र लिख की मांग

  • दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एमसीडी की मेयर शैली ओबरॉय को पत्र लिखकर मेयर चुनाव करवाने की मांग की है। केजरीवाल की मांग है कि जल्द चुनाव करवाकर एससी समाज को उनका हक दिया जाए।

Mohammad Azam एएनआईWed, 16 Oct 2024 05:43 PM
share Share

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को एमसीडी की मेयर शैली ओबरॉय को एक पत्र लिखा। केजरीवाल ने शैली ओबरॉय को लिखे पत्र में जल्द ही एमसीडी मेयर का चुनाव करवाने का निवेदन किया। केजरीवाल ने कहा कि इस बार का एमसीडी मेयर एससी समुदाय से चुना जाएगा। इसके साथ ही केजरीवाल ने पत्र में 600 से ज्यादा कच्चे कर्मचारियों की नौकरी पक्की करने के लिए बधाई दी। आइए जानते हैं पत्र में केजरीवाल ने और क्या-क्या लिखा है।

पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने एमसीडी मेयर से जल्दी चुनाव करवाने के लिए निवेदन करते हुए कहा कि, "इस वर्ष दिल्ली नगर निगम में एससी समुदाय से मेयर बनना था। जेल से निकलने पर मुझे पता चला कि साजिश के तहत मेरे पीछे इन्होंने मेयर के चुनाव नहीं कवराए। इन्होंने जानबूझकर एससी समजा के लोगों का हक छीना। ये किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। आपसे निवेदन करता हूं कि तुरंत चुनाव करवाकर एससी समजा को उनका हक दिलवाया जाए।"

शौली ओबरॉय को लिखे पत्र में केजरीवाल ने लिखा," प्रिय शैली जी, आज 600 से ज्यादा कच्चे सफाई कर्मचारियों के पक्का होने पर उन्हें और उनके परिवारों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। दीवाली के मौके पर उन परिवारों के लिए इससे बड़ी खुशखबरी और क्या हो सकती है। इससे पहले भी हम लोग ऐसे हजारों कर्मचारियों को पक्का कर चुके हैं।"

करवा रहा हूं रुके काम: केजरीवाल

जेल से आने के बाद केजरीवाल लगातार सक्रिय नजर आ रहे हैं। बुधवार को केजरीवाल ने जनता के लिए एक खुला पत्र भी लिखा। एमसीडी मेयर शैली ओबरॉय को लिखे पत्र में केजरीवाल ने कहा कि," जब मैं जेल में था तो दूसरी पार्टी वालों ने दिल्ली के लोगों को कई तरह से परेशान किया। जगह-जगह लोगों के काम रोके। लोग आकर मुझे अपनी पीड़ायें बता रहे हैं। मैं एक-एक कर सब रुके काम करवा रहा हूं।"

अगला लेखऐप पर पढ़ें