Hindi Newsएनसीआर न्यूज़mateen ahmed said why he leave congress and join aap

केजरीवाल खुद आए तो….; मतीन अहमद ने बताया कांग्रेस छोड़ AAP में क्यों हुए शामिल

मतीन अहमद का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कांग्रेस का साथ छोड़ आम आदमी पार्टी में शामिल होने की वजह बताई है। कुछ दिनों पहले उनके बेटे बहू भी आप में शामिल हो गए थे।

Aditi Sharma पीटीआई, नई दिल्लीSun, 10 Nov 2024 07:26 PM
share Share

कांग्रेस नेता और सीलमपुर से पांच बार विधायक रहे मतीन अहमद रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने खुद उनका स्वागत किया और आम आदमी पार्टी में शामिल होने की औपचारिक घोषणा की। इस बीच मतीन अहमद का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कांग्रेस का साथ छोड़ आम आदमी पार्टी में शामिल होने की वजह बताई है। उन्होंने कहा, पिछले 10 सालों में कांग्रेस पार्टी का एक भी विधायक दिल्ली में नहीं जिता। वह लोग घर में बैठे हुए हैं। ऐसे में जनता के लिए काम करने के लिए वह आप में शामिल हुए।

उन्होंने कहा, पिछले 10 साल में दो बार चुनाव हारने के बाद हम घर बैठे हैं। हम यहां जनता के लिए हैं। पिछले दो कार्यकाल में किसी भी कांग्रेस नेता ने कोई (विधानसभा) सीट नहीं जीती। इसलिए, हमने आप में शामिल होने का फैसला किया।

कांग्रेस ने नहीं दिया रिस्पॉन्स- मतीन अहमद

उन्होंने आगे कहा, मैं 12 दिन पहले चला गया था और मैंने कहा था कि मैं कांग्रेस नहीं छोड़ूंगा और आप में जाऊंगा। लेकिन पिछले 12 दिनों में कांग्रेस की ओर से कोई रिस्पॉन्स नहीं आया। ऐसे में लोगों ने कहा कि उन्हें अब आप में शामिल हो जाना चाहिए। मतीन अहमद ने कहा कि उन्होंने कहा था कि अगर अरविंद केजरीवाल आए तो वह शामिल हो जाएंगे। ऐसे में आज अरविंद केजरीवाल आ गए और वह पार्टी में शामिल हो गए।

उधर केजरीवाल ने पार्टी में शामिल हुए नए सदस्य का स्वागत करते हुए 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, यमुना पार क्षेत्र में चौधरी मतीन अहमद जी जनता के बीच रहकर उनकी सेवा करते आए हैं।इससे पहले अहमद के बेटे चौधरी जुबैर अहमद और उनकी पार्षद पत्नी शगुफ्ता चौधरी 29 अक्टूबर को आप में शामिल हो गए थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें