Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Mans head smashed with brick in Delhi Narela for demanding repayment of Rs 100

100 रुपए के लिए ले ली जान, शराब पिलाकर बेहोश किया और ईंट से कूचा सिर; दिल्ली में सनसनीखेज घटना

दिल्ली में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 100 रुपए की उधारी नहीं लौटाने पर ईंट से सिर कुचलकर एक युवक की हत्या कर दी गई। करीब 140 सीसीटीवी की फुटेज देखने के बाद पुलिस आरोपी तक पहुंच गई और उसे गिरफ्तार कर लिया।

Subodh Kumar Mishra पीटीआई, नई दिल्लीMon, 24 Feb 2025 04:09 PM
share Share
Follow Us on
100 रुपए के लिए ले ली जान, शराब पिलाकर बेहोश किया और ईंट से कूचा सिर; दिल्ली में सनसनीखेज घटना

दिल्ली में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 100 रुपए की उधारी नहीं लौटाने पर ईंट से सिर कुचलकर एक युवक की हत्या कर दी गई। करीब 140 सीसीटीवी की फुटेज देखने के बाद पुलिस आरोपी तक पहुंच गई और उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि दिल्ली के नरेला इलाके में 100 रुपए का उधार नहीं चुकाने पर एक 25 साल के युवक का सिर ईंट से कुचल दिया गया। बाहरी उत्तरी दिल्ली के डीसीपी निधिन वलसन ने बताया कि घटना 15 फरवरी को हुई। आरोपी अमन को गिरफ्तार कर लिया गया है।

नरेला थाने में एक शव पड़ा होने के बारे में पीसीआर कॉल मिली थी। पुलिस टीमों को तुरंत मौके पर भेजा गया और एफआईआर दर्ज करने के बाद आगे की जांच शुरू की गई। डीसीपी ने कहा कि शव विशाल बाग में चावल मिल के पीछे पाया गया। शुरुआत में पुलिस टीमें शव की पहचान नहीं कर पाईं। शव की पहचान के लिए घर-घर जाकर पूछताछ की गई। उन्होंने कहा कि दो दिन की जांच के बाद मृतक की पहचान हो गई। मृतक की पहचान बांकनेर के दादा माई कॉलोनी निवासी बंटी के रूप में हुई है।

ये भी पढ़ें:बहन को छेड़ता था 'विक्की टक्कर' गैंग का फिरोज, भाई ने पत्थर से कूचकर मार डाला
ये भी पढ़ें:दिल्ली के मंदिर में लगी आग, जिंदा जल गए 65 साल के पुजारी जी

डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने 140 सीसीटीवी कैमरों की जांच की और आरोपी की हरकतों का पता लगाया। आरोपी ने पकड़े जाने के डर से मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना बंद कर दिया था। हालांकि उसे पकड़ लिया गया।

पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि 100 रुपए वापस नहीं करने पर झगड़ा हुआ था। इसके चलते उसने हत्या कर दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसने बंटी को शराब पिलाकर बेहोश कर दिया और ईंट से उसका सिर कुचल दिया। उन्होंने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें