Hindi Newsएनसीआर न्यूज़manish sisodia reply on arvind kejriwal bungalow bjp sheeshmahal allegations

केजरीवाल ने कुछ करोड़ का बंगला बनवा लिया तो...; 'शीशमहल' पर क्या दलील दे गए सिसोदिया

सिसोदिया ने 'बंगले पर कुछ करोड़ खर्च' की बात स्वीकार करते हुए कहा कि भाजपा को केजरीवाल के बंगले की चिंता हो रही है, लेकिन देश के लोग पूछ रहे हैं कि स्कूलों का पैसा कहां गया, भाजपा वाले हजारों करोड़ रुपए खा गए।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 10 Dec 2024 12:15 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास का मुद्दा जोर पकड़ता जा रहा है, जिसे भाजपा शीशमहल कहकर संबोधित करती है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को इस बंगले के भीतर का एक वीडियो जारी करके अरविंद केजरीवाल की घेराबंदी तेज की तो बचाव में मनीष सिसोदिया ने जवाब दिया। सिसोदिया ने 'बंगले पर कुछ करोड़ खर्च' की बात स्वीकार करते हुए कहा कि भाजपा को केजरीवाल के बंगले की चिंता हो रही है, लेकिन देश के लोग पूछ रहे हैं कि स्कूलों का पैसा कहां गया, भाजपा वाले हजारों करोड़ रुपए खा गए।

भाजपा की ओर से वीडियो जारी किए जाने के बाद मनीष सिसोदिया ने न्यूज चैनल आज तक से बातचीत में खर्च की बात स्वीकार करते हुए केजरीवाल का बचाव किया और भगवा दल पर जोरदार पलटवार किया। सिसोदिया ने कहा कि भाजपा के पास अपना दिखाने के लिए कोई काम नहीं है, उनसे स्कूल, बिजली, दवाइयों पर गुजरात, हरियाणा या उत्तर प्रदेश में सवाल किया जाता है तो वो केजरीवाल का बंगला दिखाने लगते हैं।

ये भी पढ़ें:अंदर से ऐसा है शीशमहल; वीडियो के साथ भाजपा का दावा, केजरीवाल पर बड़ा हमला

सिसोदिया ने कहा, 'वो एक घर लेकर घूम रहे हैं। पूरे देश के लोग भाजपा वालों से पूछ रहे हैं कि स्कूल कहां हैं, कुछ करोड़ में केजरीवाल जी ने घर बनवा लिया तो तुम्हें (भाजपा) इसकी चिंता हो रही है। देश के स्कूलों का हजारों करोड़ रुपए भाजपा वाले खा गए, कहां है वह पैसा। आज लोग पूछ रहे हैं कि गुजरात में, हरियाणा में उत्तर प्रदेश में, इनकी इतने राज्यों में सरकार है। सारे स्कूलों का पैसा खा गए, सारे मिड डे मील का पैसा खा गए। डेस्क, किताबों का पैसा खा गए, बच्चों का भविष्य खा गए ये लोग।'

पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि लोग इनसे बच्चों का भविष्य पूछ रहे हैं। अब बच्चों के भविष्य को लेकर कोई जवाब तो है नहीं, जवाब है केवल- लो जी केजरीवाल का बंगला। लोग पूछ रहे हैं कि बच्चों के स्कूल क्यों नहीं बनवाए, बोले केजरीवाल का बंगला। लोग पूछ रहे हैं बिजली इतनी महंगी क्यों है हरियाणा, उत्तर प्रदेश में, बोले केजरीवाल का बंगला। लोग पूछ रहे हैं कि हरियाणा, उत्तर प्रदेश या गुजरात में दवाइयां क्यों नहीं मिल रही, बोले केजरीवाल का बंगला। इनके पास बताने के लिए कुछ काम तो है नहीं, मुझे तो कई बार इनके ऊपर तरस आता है।

ये भी पढ़ें:AAP ने अपने सबसे अमीर नेता का भी काट दिया टिकट, 300 करोड़ की संपत्ति

कोविड में बंगले पर खर्च किए 42 करोड़: भाजपा

भाजपा की सांसद कमलजीत सहरावत ने 'आप' पर हमला करते हुए कहा कि कोविड के दौरान 42 करोड़ रुपए इस बंगले पर खर्च किए। उन्होंने कहा, 'आम आदमी पार्टी के नेताओं को शर्म आनी चाहिए, जिस समय कोविड चल रहा था वह शीशमहल बना रहे थे। 42 करोड़ रुपए जिस घर के इंटीरियर में लगे हों, उसके लिए दिल्ली की जनता का पैसा, भ्रष्टाचार का पैसा वहां लगाया गया है। आज जब जनता उस घर को देखेगी तो केजरीवाल की असलियत जानेगी। आम आदमी पार्टी का यह बयान की भाजपा चुनाव की वजह से दिखा रही है, आपकी तो आंखों में शर्म नहीं है जो आप इस बात को कह रहे हो। इस घर को बनाने से पहले आपकी आत्मा मर गई होगी। मेरा इंडी गठबंधन के नेताओं से कहती हूं कि आप अंबानी के घर से उसकी तुलना करो। ऐसा किसी राजनेता का घर नहीं हो सकता है। यह दिल्ली की जनता के साथ धोखा है।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें