मेरी पत्नी से भी ज्यादा...; केजरीवाल के संग मतभेद की अटकलों पर क्या बोले सिसोदिया
क्या मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल के बीच वाकई कोई दरार है। इसका जवाब मनीष सिसोदिया ने दिया है।
दिल्ली के पूर्व उपमख्यमंत्री जेल से बाहर आने के बाद से ही ऐक्शन मोड में हैं। एक तरफ जहां उन्होंने विधानसभा चुनाव की कमान संभाल ली है तो वहीं अब उन इस सभी सवालों के जवाब भी दे रहे हैं जो पिछले काफी समय से सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बने हुए हैं। इन्हीं में से एक सवाल था केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के बीच मतभेद। क्या मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल के बीच वाकई कोई दरार है। इसका जवाब मनीष सिसोदिया ने दिया है।
एक इंटरव्यू में उन्होंने इस तरह की किसी भी बात से साफ इनकार किया है। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा है कि जिस दिन वह जेल से बाहर आए सबसे ज्यादा खुश अरविंद केजरीवाल हुए होंगे। उन्होंने कहा, उनके और और अरविंद केजरीवाल के बीच क्या रिश्ता है, यह मैं और अरविंद केजरीवाल ही समझते हैं। उन्होंने कहा, अरविंद केजरीवाल मेरे दोस्त, मेरे भाई और गुरू भी हैं। उन्होंने कहा, जिस दिन मेरी जमानत हुई थी, उस दिन मेरी पत्नी, बेटे और बाकी सबसे ज्यादा केजरीवाल खुश हुए होंगे।
उन्होंने आगे कहा, जब भी कोई हमारे बीच दरार होने की बात करता है तो मुझे बड़ी हंसी आती है। ऐसी बातें वही करते हैं, जिनका कोई साथी और दोस्त नहीं होता। मैं ऐसे लोगों को कुछ समझा ही नहीं सकता। जब सीबीआई की रेड हुई थी तो मुझे धमकाया गया था।
उन्होंने कहा, उस वक्त भी मेरे दिमाग में दूर-दूर तक कोई बात नहीं थी। इन लोगों को जितने जैसे चरित्रहीन लोग मिले ये लोग वैसा ही सोचते हैं। इससे ऊपर ये सोच नहीं सकते क्योंकि उसस ऊपर व्यक्तिगत संबंधों वाले लोग इन्हें मिल नहीं सकते। इनके जीवन में कोई है नहीं इसलिए यह जानते नहीं हैं कि इनके व्यक्तिगत संबंध भी हो सकते हैं।