झगड़े के बाद शख्स को मारी गोली, दिल्ली के मंगोलपुरी में मर्डर; मौके पर पुलिस मौजूद
दिल्ली के मंगोलपुरी में एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पीटीआई के अनुसार सोमवार रात को किसी बात पर झगड़ा होने के बाद वारदात को अंजाम दिया गया है। मौके पर पुलिस मौजूद है।
बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में मामूली बात पर हुए विवाद के बाद 19 साल के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना सोमवार देर रात की है और मृतक की पहचान पंकज के रूप में हुई है। मृतक के एक भतीजे ने ‘पीटीआई-वीडियोज’ को बताया कि पंकज का मंगोलपुरी के ‘के ब्लॉक’ के तीन लोगों के साथ झगड़ा हुआ था।
उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता कि वे क्यों लड़ रहे थे, लेकिन जब मैंने अपने चाचा (पंकज) को वहां देखा तो बीच-बचाव किया। हमलावरों के पास पिस्तौल थी। उन्होंने उन पर गोलियां चला दीं और भाग गए।' पुलिस ने बताया कि उसने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीम गठित की हैं। मामले में आगे की जांच जारी है।
बता दें कि पिछले महीने मंगोलपुरी की एक घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया था। जिसमें पड़ोसियों ने एक युवक पर तेज धारदार हथियार से हमला कर दिया था। उसे गंभीर हालत में अस्पताल भर्ती कराया गया था।
नारायणा मर्डर में सात गिरफ्तार
वहीं दूसरी ओर नारायणा इलाके में गत शनिवार रात 36 साल के मनोज की हत्या के आरोप में पुलिस ने सोमवार को तीन नाबालिग सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि मनोज के बड़े भाई प्रदीप की हत्या के आरोप में उनके परिवार के दो नाबालिगों को पुलिस ने पकड़ा था। जिसके बाद आरोपियों का परिवार मनोज के परिवार से रंजिश रखता था। शनिवार रात जब उन्हें आई ब्लॉक में मनोज अकेला मिला तो आरोपियों ने उसकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी। गिरफ्तार आरोपियों में मो. अख्तर, मो. मकसूद, जुही खातून और अंगूरी शामिल है।
पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर ने बताया कि आरोपियों में शामिल एक नाबालिग लड़के की इलाके में ही रहने वाली एक लड़की से दोस्ती थी। प्रदीप को इस बात का पता चला तो उसने लड़की के परिजनों को बता दिया। इस बात से नाराज होकर नाबालिग ने अन्य नाबालिग के साथ मिलकर इसी वर्ष मई माह में प्रदीप की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों नाबालिगों को पकड़ लिया था।