Hindi Newsएनसीआर न्यूज़man maid held hostage robbed at knifepoint in sarai rohilla mastermind knew his daughter

बेटी से थी पहचान, पिता और नौकर को बनाया बंधक; दिल्ली के सराय रोहिल्ला में लूटे 12 लाख

उत्तरी दिल्ली के सराय रोहिल्ला में चोरी की एक वारदात सामने आई है। यहां एक शख्स औऱ उसके नौकर को तीन लोगों ने चाकू की नोंक पर बंधक बना लिया। इसके बाद घर से 12 लाख रुपए के कैश और ज्वेलरी ले गए। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है

Sneha Baluni नई दिल्ली। पीटीआईWed, 16 Oct 2024 12:00 PM
share Share

उत्तरी दिल्ली के सराय रोहिल्ला में चोरी की एक वारदात सामने आई है। यहां एक शख्स औऱ उसके नौकर को तीन लोगों ने चाकू की नोंक पर बंधक बना लिया। इसके बाद घर से 12 लाख रुपए के कैश और ज्वेलरी ले गए। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें से एक 17 साल का नाबालिग लड़का है। आरोपियों के पास से 5.79 लाख भी बरामद हुए हैं।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान 25 साल के जसकीरत उर्फ ​​अमन, 22 साल के मुकुल, 22 साल के अर्जुन उर्फ ​​नोन्नू और एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़के के रूप में हुई है। यह सभी पीड़ित व्यक्ति के ही इलाके में रहते हैं। डिप्टी पुलिस कमिश्नर (उत्तर) राजा बंठिया ने बताया कि 8 अक्टूबर को सराय रोहिल्ला के एक घर में डकैती के संबंध में पीसीआर कॉल मिली थी।

बंठिया ने बताया कि पीड़ित ने बताया कि दोपहर करीब 1.20 बजे दो लोग चाकू की नोंक पर उसके घर में घुस आए और उसके तथा नौकरानी के मुंह और हाथ कपड़े से बांध दिए। इसके बाद 12 लाख रुपये कैश और आभूषण लूटकर ले गए। जब ​​इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई तो दो आरोपी मुकुल और नाबालिग की पहचान हुई।

डीसीपी ने कहा, 'टेक्निकल निगरानी और स्थानीय पूछताछ की मदद से मुकुल को 10 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया।' अधिकारी ने कहा कि मुकुल की निशानदेही पर कथित तौर पर डकैती के मास्टरमाइंड जसकीरत को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से लूटी गई रकम में 3 लाख बरामद हुए। इसके बाद, दो अन्य आरोपियों को भी उसी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया और उनके पास से 2,79,000 रुपये कैश बरामद किए गए।

डीसीपी बंठिया ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि जसकीरत पीड़ित व्यक्ति की छोटी बेटी का परिचित था और वह अक्सर उनके घर आता-जाता था। उन्होंने बताया कि उसे यह भी पता था कि घर में काफी पैसे रखे हुए हैं, क्योंकि पीड़ित व्यक्ति गंभीर बीमारी से पीड़ित है और उसका इलाज चल रहा है। इसके बाद जसकीरत ने अपने साथियों के साथ मिलकर घर से कैश चोरी करने की साजिश रची।

अगला लेखऐप पर पढ़ें