Hindi Newsएनसीआर न्यूज़mamman khan controversial statement election commission notice

मेवात छोड़ना पड़ेगा; मामन खान के बोल पर बवाल, चुनाव आयोग ने भी मांगा जवाब

नूंह जिले की फिरोजपुर झिरका विधानसभा से कांग्रेस के उम्मीदवार मामन खान का नूंह हिंसा को लेकर दिए गए भड़काऊ बयान के वायरल वीडियो पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है।

Sudhir Jha हिन्दुस्तान, नूंहThu, 26 Sep 2024 10:27 AM
share Share
Follow Us on

नूंह जिले की फिरोजपुर झिरका विधानसभा से कांग्रेस के उम्मीदवार मामन खान का नूंह हिंसा को लेकर दिए गए भड़काऊ बयान के वायरल वीडियो पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है। फिरोजपुर झिरका विधानसभा की निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर चिनार चहल की तरफ से मामन खान को नोटिस जारी किया है। इसमें वीडियो और मीडिया में प्रकाशित खबरों को आधार बनाकर जवाब मांगा गया। मामन खान की तरफ से निर्वाचन अधिकारी को जवाब लिखित मिल गया है। इसकी जांच की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जवाब क्या दिया गया है, इसका अभी खुलासा नहीं है।

नूंह हिंसा को लेकर दिया बयान वायरल हुआ

फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस की टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ रहे निवर्तमान विधायक मामन खान का इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह एक जनसभा में नूंह हिंसा को लेकर कह रहे हैं कि जिन लोगों ने नामों की सूची दी थी, उनमें वह एक-एक को (सूची देने वाले ) जानते हैं। कांग्रेस की सरकार बनने के बाद ऐसे लोगों को वह देखेंगे या फिर ऐसे लोगों को मेवात छोड़नी पड़ेगी।

हिंसा के दौरान ऐसे लोगों के नाम मुकदमा दर्ज करवाया गया जो हिंसा के वक्त सऊदी अरब में उमरा करने गए हुए थे। निर्दोषों के साथ जुल्म किया गया। बहरहाल, उम्मीदवार के इस बयान वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिरोजपुर झिरका विधानसभा के निर्वाचन अधिकारी ने संज्ञान लिया। नूंह हिंसा मामले में मामन खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज है और वह जमानत पर हैं। मामन खान का कहना है कि उन्होंने ऐसे लोगों को लेकर बयान दिया है, जिन्होंने निर्दोष लोगों के नामों की गलत सूची पुलिस को सौंपी थी।

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए साफ कहा कि उनका बयान किसी समाज के खिलाफ नहीं है। बल्कि समाज को खराब करने वालों को लेकर है। हमारे नेता भूपेंद्र हुड्डा चुनावी सभाओं में बदमाशों को साफ संकेत दे रहे हैं कि बदमाश या तो बदमाशी छोड़ दें या हरियाणा को छोड़कर चले जाएं।

फिरोजपुर झिरका विधानसभा की निर्वाचन अधिकारी चिनार चहल ने कहा कि फिरोजपुर झिरका विधानसभा सीट से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे मामन खान के बयान की वीडियो मिली है और खबरें भी प्रकाशित हुई हैं। इसके आधार पर मामन को नोटिस जारी किया गया, जिसका जवाब मिल गया है। यह अभी जांच का विषय है। जांच पूरी होने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कड़ी निंदा की

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, निवर्तमान वन मंत्री संजय सिंह ने मामन खान के बयान की निंदा की है। उन्होंने कहा कि मामन खान जैसे लोग मेवात की गंगा जमुना तहजीब के लिए सही नहीं हैं। मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि मामन खान नूंह हिंसा का मास्टर माइंड है। उनके खिलाफ मुकदमा चल रहा है। वह जेल में रहकर आए हैं। उनको समाज में नफरत पैदा करने वाले बयानों से बचना चाहिए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें