Hindi Newsएनसीआर न्यूज़mahira homes owner dharam singh chhokar arrest home buyers wait increased know full details

धर्म सिंह छौक्कर की गिरफ्तारी से फ्लैट खरीदारों को क्यों हो रही दिक्कत,क्या है कनेक्शन?

ईडी ने धनशोधन अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए माहिरा होम्स समूह के मालिक पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर को गिरफ्तार किया है। इससे एक तरफ जहां फ्लैट खरीदार खुश हैं,वहीं,इसकी गिरफ्तारी से अब फ्लैट मिलने का इंतजार और बढ़ता नजर आ रहा।

Utkarsh Gaharwar हिन्दुस्तान, गुरुग्रामTue, 6 May 2025 12:27 PM
share Share
Follow Us on
धर्म सिंह छौक्कर की गिरफ्तारी से फ्लैट खरीदारों को क्यों हो रही दिक्कत,क्या है कनेक्शन?

ईडी ने धनशोधन अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए माहिरा होम्स समूह के मालिक पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर को गिरफ्तार किया है। इससे एक तरफ जहां फ्लैट खरीदार खुश हैं,वहीं,इसकी गिरफ्तारी से अब फ्लैट मिलने का इंतजार और बढ़ता नजर आ रहा। खरीदारों का सवाल यह है कि हरियाणा सरकार करीब पांच हजार प्रभावित परिवारों के फ्लैट का सपना पूरा करवाने के लिए क्या कदम उठाएगी। माहिरा होम्स समूह ने हरियाणा सरकार की किफायती आवास नीति के तहत सेक्टर-63ए, 68, 95, 103 और 104 में रिहायशी परियोजनाओं को लांच किया था। इसमें करीब पांच हजार फ्लैट हैं।

पिछले ढाई साल से इन परियोजनाओं पर निर्माण बंद है। इस समूह से प्रभावित परिवार कभी नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग कार्यालय तो कभी हरियाणा रियल एस्टेट विनियामक प्राधिकरण (हरेरा) कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उन्हें कोई राहत भरा जवाब नहीं मिला है। खास बात यह है कि कुछ प्रभावित परिवार तो मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिल चुके हैं। किसी ने भी इन परियोजनाओं को पूरा करने की तरफ कदम नहीं बढ़ाया है। सेक्टर-68 स्थित माहिरा होम्स में करीब 1500 फ्लैट हैं।

इन फ्लैट मालिकों से करीब 400 करोड़ रुपये माहिरा होम्स समूह की तरफ से वसूले जा चुके हैं। ये परियोजना साल 2018 में लांच हुई थी। नियमानुसार चार साल के अंदर फ्लैट मिल जाना चाहिए था, लेकिन अब सात साल बीतने को हैं। मौजूदा समय में 60 प्रतिशत निर्माण हुआ है। इस तरह सेक्टर-63ए, 95, 103 और 104 की रिहायशी परियोजनाओं में करीब 3500 फ्लैट खरीदारों से करीब 500 करोड़ रुपये वसूल किए जा चुके हैं। अब तक किसी परियोजना में पांच प्रतिशत तो किसी में दस प्रतिशत निर्माण हुआ है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें